जब मंत्री हरदीप सिंह डंग की पत्नी से युवक ने कहा, मंत्री जिले के पहले गद्दार है, तो वापस लौट आई पत्नी
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए नेताओं को कई जगहों पर जनता के विरोध का सामना करना पड़ रहा हैं। जिसका एक और ताज़ा मामला सुवासरा विधानसभा सीट पर देखा गया। जहां मंत्री हरदीप सिंह डंग की पत्नी को जनता का विरोध सहन पड़ा।
दरअसल, को सुवासरा तहसील के गांव गुराडिया विजय में मंत्री हरदीप सिंह डंग की पत्नी जनसंवाद करने पहुंची थी। जहां एक युवक ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई। इस दौरान मंत्री की पत्नी के साथ भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी भी मौजूद थी।
बता दे कि जनसंपर्क के दौरान एक युवक ने मंत्री जी की पत्नी से पूछ लिया कि मंत्री हरदीप सिंह डंग ने संविधान की हत्या क्यों की। लोकतंत्र की हत्या करने वाले यह जिले के पहले गद्दार हैं। युवक ने कहा कि पार्टी बदलने के साथ ही साथ उन्होंने संविधान का मजाक भी उड़ाया हैं।
युवक द्वारा पूछे गए इन सवालों पर मंत्री जी पत्नी खामोश हो गई, जबकि वहां मौजूद महिला पदाधिकारियों ने इस पर सफाई दी। वहीं, काफी लंबे समय तक चले युवक और मंत्री पत्नी के बीच वाद-विवाद नहीं थमने के बाद मंत्री पत्नी और पदाधिकारी वापस लौट गए।
बता दे कि ये पहला मौका नहीं है जब किसी दल बदलू नेता के जनसंपर्क के दौरान कुछ ऐसा हुआ हो। इस से पहले भी मंत्री हरदीप सिंह डंग को एक चुनावी सभा में खरी खोटी सुनने को मिली थी।
गौरतलब है कि 3 नवंबर को 28 सीटों पर मतदान होना है जबकि 10 नवंबर को नतीजे आने हैं। जिसके बाद ये तय हो जाएगा कि प्रदेश में किस की सरकार बनेगी।