भारी बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट
.jpeg)
भारी बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट
भोपाल से गरिमा श्रीवास्तव की रिपोर्ट:– मध्य प्रदेश(MadhyaPradesh) में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आपको बता दें कि साइक्लोन निसर्ग(Cyclone Nisarga) तेज असर मध्यप्रदेश पर हुआ है. जिसके कारण इधर कुछ दिनों से प्रदेश में भारी बारिश हो रही है. स्थिति यह हो गई है कि अब मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
27 जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain Fall) की चेतावनी मौसम विभाग द्वारा जारी की गई है और वहीं कई अन्य जिलों में अति बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई.
इन जिलों में सीधी(Seedhi), सिंगरौली(Singrauli), रीवा(Rewa), शहडोल (Shahdol) भोपाल(Bhopal), खंडवा (Khandwa) इत्यादि समेत कई जिलों में अगले 24 घंटे के अंदर अति भारी बारिश होगी.
इसके साथ ही छत्तीसगढ़(Chattisgarh) में भी अगले 24 घंटे के अंदर भारी बारिश होने की संभावनाएं व्यक्त की जा रही हैं. छत्तीसगढ़ में भी ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है.