सभी खबरें
मेनका गांधी के बयान पर कौन बनेगा करोड़पति में 50 लाख जीतने वाली तहसीलदार ने की फेसबुक पर टिप्पणी

- हैदराबाद एनकांउटर पर दिया था मेनका गांधी ने बयान
- तहसीलदार अमिता सिंह तोमर ने फेसबुक पर की टिप्पणी
हैदराबाद एनकांउटर पर मेनका गांधी के बयान पर मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले की तहसीलदार अमिता सिंह तोमर ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी की है. इस टिप्पणी में उन्होंने कहा- मेनका जी आपको जानवरों की फिक्र है पर एक डॉक्टर आपकी नजर में जानवर से भी बदतर है। धिक्कार है आपकी सोच पर।
हैदराबाद एनकांउटर के बाद से लगातार अलग-अलग लोगों के बयान आ रहे है. बता दें कि तहसीलदार अमिता कौन बनेगा करोड़पति में 50 लाख रुपये जीत चुकी हैं.