मानसून वापसी:- जिस दिन से फिर होगा मानसून एक्टिव, 8 जुलाई से भोपाल इंदौर में तेज बारिश के आसार
मानसून वापसी:- जिस दिन से फिर होगा मानसून एक्टिव, 8 जुलाई से भोपाल इंदौर में तेज बारिश के आसार
मध्य प्रदेश/भोपाल:- मध्य प्रदेश में एक बार फिर से मानसून एक्टिव होने वाला है बताते चलें कि इन दिनों प्रदेश के कई जिलों में तापमान काफी ज्यादा है. पर बहुत जल्द ही मानसून सक्रिय होने वाला है बताते चलें कि मध्य प्रदेश के कई जिलों में 7 जुलाई से मानसून सक्रिय होगा. महेश के साथ ही आसार लगाए जा रहे हैं कि भोपाल इंदौर शहर में 8 जुलाई से तेज बारिश हो सकती है. पर सबसे पहले जबलपुर में इसका असर दिखाई देने को मिलेगा.
बताते चलें कि बंगाल की खाड़ी में मानसून गतिविधियां सक्रिय हो रही है जिसकी वजह से मध्य प्रदेश में बारिश होने की संभावना है. 10 जुलाई से पूरे मध्यप्रदेश में एक बार फिर से मानसून लौटेगा और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
पूर्वी मध्य प्रदेश में सबसे पहले भारी बारिश शुरू हो जाएगी इसके साथ ही भोपाल इंदौर शहर में भी बारिश होगी. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि मानसून ब्रेक होने से प्रदेशभर में बारिश में कमी आई है. ऐसे में सामान्य बारिश का प्रतिशत गिर गया था पर एक बार फिर से मानसून एक्टिव होने के बाद यह मेंटेन हो सकता है.