सभी खबरें
सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे स्थिति का जायजा लेने के लिए आज करेंगे लेह का दौरा
सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे स्थिति का जायजा लेने के लिए आज करेंगे लेह का दौरा
सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे लेह की स्थिति का जायजा लेने के लिए आज वहां का दौरा करेंगे। वरिष्ठ फील्ड कमांडर उन्हें वास्तविक नियंत्रण रेखा(LAC) के जमीनी हालात की जानकारी देंगे.
सेना के सूत्रों के हवाले से इस बात की भी जानकारी मिली कि अपने इस दो दिवसीय दौरे के दौरान सेना प्रमुख सैनिकों की ऑपरेशनल तैयारियों का भी मुआयना करेंगे.
इन दिनों फिर से सीमा पर तनाव पर स्थिति पैदा हो रही है.
इसे देखते हुए लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) की निगेहबानी और कड़ी करने के इरादे से अब यहां ड्रोन की तैनाती करने का फैसला लिया गया है। यह ड्रोन पूरी तरह से स्वदेशी होंगे.
यह ड्रोन सिर्फ सीमा पर नजर नहीं रखेंगे इसके साथ ही यह हथियार उठाने के लिए भी तैयार है.