सभी खबरें

मध्यप्रदेश के मंदसौर में भीषण बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त ,प्रभावित हुए करीब 10 हजार लोगों को जिला प्रशासन ने विभिन्न राहत कैंप में ठहराया है।

मध्यप्रदेश के मंदसौर में भीषण बारिश से जीवन ,अतिवृष्टि से सभी अस्त-व्यस्त ,प्रभावित हुए करीब 10 हजार लोगों को जिला प्रशासन ने विभिन्न राहत कैंप में ठहराया है। 

मध्यप्रदेश के मं​दसौर में अतिवृष्टि के कारण प्रभावित हुए करीब 10 हजार लोगों को जिला प्रशासन ने विभिन्न राहत कैंप में ठहराया है। 
श्री मोनज पुष्प ने बताया कि जिले में 53 राहत कैंप बनाए गए हैं। जिला प्रशासन की ओर से इन्हें सभी सुविधाएं उप​लब्ध करवाई जा रही है।

मं​दसौर में अतिवृष्टि को देखते हुए जिला प्रशासन ने सूचना और मदद के लिए मोबाइल नंबर 075879 69401 जारी किया है। 
अतिवृष्टि के कारण कलेक्टर श्री मनोज पुष्प ने सभी शासकीय व अशासकीय विद्यालयों में 16 सितंबर का अवकाश घोषित किया है। 

दूसरी तरफ़  कलेक्टर मंदसौर ने बताया कि गांधी सागर बांध 1318.72 फिट तक भरा हुआ है। गांधीसागर बांध में इस वक्त 5.52 लाख क्यूसेक पानी आ रहा है एवं 6.60 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। जिससे सुबह तक पानी का स्तर गांधीसागर में बहुत कम होने की उम्मीद है। किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button