सभी खबरें

ममता बनर्जी व्हीलचेयर से करेंगी चुनाव प्रचार-प्रसार, अस्पताल से वीडियो जारी कर दी जानकारी 

ममता बनर्जी व्हीलचेयर से करेंगी चुनाव प्रचार-प्रसार, अस्पताल से वीडियो जारी कर दी जानकारी 

 

 पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव बेहद करीब आता जा रहा है इसी बीच नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान एक हमले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घायल हो गए जिसमें उनके पैर पर चोट लग गई है. उनके पैरों में इस वक्त प्लास्टर लगा हुआ है. अब ममता बनर्जी का अस्पताल से ही एक वीडियो सामने आया है इसमें उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि शांति बनाए रखने की जरूरत है यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि चोट लगने के बाद भी उनका काम बाधित नहीं होगा और वह पैर में चोट लगने की वजह से व्हीलचेयर पर बैठकर प्रचार करेंगी उन्होंने कहा कि अभी मुझे कुछ दिनों तक व्हीलचेयर पर रहना होगा इसके बाद ही मैं चुनाव में बाधा नहीं आने दूंगी और व्हीलचेयर पर ही प्रचार करेंगे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वीडियो में कहां मुझे अपने अगले दो से 3 दिनों में जमीन पर वापस लौटने की उम्मीद है चोट फिर भी बरकरार रह सकती है लेकिन मैं मैनेज कर लूंगी मैं एक भी मीटिंग ड्रॉप नहीं करूंगी. हो सकता है कि कुछ दिनों में मुझे व्हीलचेयर की मदद लेनी पड़े मैं आपका सपोर्ट चाहती हूं नंदीग्राम सीट पर 1 अप्रैल को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे ममता बनर्जी के सामने उनके ही पुराने सहयोगी शुभेंदु अधिकारी रहेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button