सभी खबरें

मझौली : गांव को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना सरकार की पहली प्राथमिकता : अजय विश्नोई

मझौली : गांव को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना सरकार की पहली प्राथमिकता : अजय विश्नोई

  • पूर्व कैबिनेट मंत्री ने ग्राम पंचायत गंजताल में 72 लाख के निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण
  • अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को योजनाओं का मिलेला तभी होगा ग्राम विकास का सपना पूरा

द लोकनीति डेस्क मझौली
प्रदेश के विकास का सपना तभी पूरा होगा जब गांव का पूरा विकास होगा। सरकार की पहली प्राथमिकता यही है कि ऐसी योजनाएं चलाई जाएं जो कि ग्रामीण क्षेत्रों के लिए हितग्राहीमूलक हों। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ऐसी ही योजनाएं संचालित कर रहे हैं। यह बात पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पाटन विधायक अजय विश्नोई ने मझौली ब्लाक के ग्राम पंचायत गंज ताल में 72 लाख रुपए की लागत से हुए निर्माण कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा ग्रामीणों को शुद्ध पानी सड़क और रोजगार उपलब्ध कराना है। पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक ने इस अवसर पर विधायक निधि से निर्मित तीन लाख  के रंगमंच 5443000 रुपए की लागत से निर्मित मुख्यमंत्री नल जल योजना और मनरेगा के तहत बने 13 लाख 50000 रुपए के चेक डैम का लोकार्पण किया।


कार्यक्रम में  इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला ग्रामीण के पूर्व जिला अध्यक्ष शिव पटेल, जिला सदस्य रीता सोनेलाल पटेल,  दिनेश चौरसिया, मझौली पूर्व  मंडल अध्यक्ष नरेंद्र पटेल,  पोड़ा मंडल अध्यक्ष कमलेश पटेल, भरत परिहार,  अनिल बर्मन, रविकांत यादव,  एसडीएम चंद प्रताप गोहिल, तहसीलदार श्याम नंदन चंदेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजीव तिवारी,  थाना प्रभारी सिहोरा गिरीश धुर्वे, सरपंच फूलबाई परमानंद प्रजापति, सचिव उजयार सिंह, समाजसेवी परमानंद चक्रवर्ती उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button