सभी खबरें

मैहर : भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ना न्याय संगत नहीं- देवदत्त सोनी 

भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ना न्याय संगत नहीं- देवदत्त सोनी 
मैहर सैफी खान की रिपोर्ट : –
  मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री देवदत्त सोनी ने अपने अल्प प्रवास के दौरान अशोकनगर एवं शिवपुरी के दौरे पर निकले जहां पर अशोकनगर शिवपुरी जिले पर देश के संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा को तोड़ना अन्याय है आपने कहा कि जिन भी लोगों ने यह कृत्य किया है उन्हें माफ नहीं किया जाना चाहिए और अंबेडकर जी की प्रतिमा पुनः लगाई जानी चाहिए। सोनी ने कहा कि मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब से बनी है तो कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है यहां तक की किसानों के साथ भी भेदभाव हो रहा है आज उन्हें समय पर खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है और दूसरी ओर राशन दुकानों से सड़े गले चावल गेहूं का वितरण किया जा रहा है और प्रदेश में अराजकता का माहौल है कोरोना जैसी महामारी बीमारी के नाम पर देश में बैठे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रेत के दाम आसमान पर हैं इतना ही नहीं कर्मचारियों को 5% बोनस भी नहीं दिया गया और प्रदेश के कर्मचारी अपने वेतन के लिए भी दर-दर भटक रहे हैं गरीबों को विधवा, सामाजिक, विकलांग पेंशन भी कई महीनों से नहीं मिल रहा। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की राशि 51000 रुपये से घटाकर 28000 रुपये कर दी गई सोनी ने कहा कि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है प्रदेश में होने वाले 28 विधानसभा के उपचुनाव में मध्य प्रदेश की जनता सबक सिखाएगी और पुनः मध्यप्रदेश में कमलनाथ जी की सरकार बनेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button