सभी खबरें

कोरोना हॉट स्पॉट बना मैहर ,फिर मिले 6 पॉजिटिव

सतना/मैहर से सैफी खान की रिपोर्ट – :  दुनिया भर में प्रसिद्ध देवी शारदा की नगरी मैहर कोरोना के नए हॉट स्पॉट के तौर पर उभर कर सामने आई है। सतना जिले के इस नगरीय क्षेत्र में कोरोना का कहर थमने का नाम नही ले रहा है। पहले ही यहां 5 मरीज मिलने के बाद शुक्रवार को 6 नए पॉजिटिव केस सामने आ गए हैं। मैहर की लगातार बिगड़ती स्थितियों ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। इन नए मामलों के साथ अब सतना में एक्टिव केसों की संख्या बढ़ कर 13 हो गई है जिनमे से अकेले 11 मैहर से ही हैं। इस बार कोरोना संक्रमित होने वालों में मैहर नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष भी शामिल हैं।

मासूम समेत एक ही परिवार की महिलाएं हुई संक्रमित – :

मैहर में कोरोना संक्रमण के सामने आए 6 नए मामलों में पांच लोग उसी मोबाइल शॉप संचालक के परिवार के सदस्य हैं जिसके माता पिता और बहन को पहले ही पॉजिटिव पाया जा चुका है। अब उसी परिवार की एक 6 वर्ष की मासूम और 13 वर्षीया बालिका समेत 37,64 और 65 वर्ष की तीन अन्य महिलाएं भी covid 19 पॉजिटिव पाई गई हैं। हालांकि दोनों परिवार अलग अलग क्षेत्रों में अलग अलग घरो में रहते हैं। मोबाइल शॉप संचालक का परिवार पटेहरा में रहता है जबकि आज पॉजिटिव मिले मरीज जनपद पंचायत भवन के पास रहता है।इस परिवार के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर अब 9 हो गई है।

कारोबारी भाजपा नेता भी पॉजिटिव – :

हॉट स्पॉट की तरह उभरते आ रहे मैहर में कोरोना ने नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष को भी अपनी चपेट में ले लिया है । भाजपस नेता की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । प्रशासन अब उनकी उनकी कांटेक्ट लिस्ट बनाने में जुट गया है क्योंकि उनकी प्रोफाइल के हिसाब से यह लिस्ट लंबी होने की संभावना है। सूत्र बताते हैं कि भाजपा नेता कारोबारी भी हैं लिहाजा इस दौरान उनके संपर्क में तमाम लोग आए हैं। इनकी कांटेक्ट लिस्ट मोबाइल शॉप संचालक की कांटेक्ट लिस्ट से स्वाभाविक तौर पर बड़ी मानी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button