सभी खबरें

महाराष्ट्र चुनाव:-भाजपा के संकल्प पत्र में सावरकर को जहाँ भारत रत्न देने की मांग तो वहीँ पीएम से ओवेसी की यह गुहार  

महाराष्ट्र :- विधान सभा चुनाव 2019 को लेकर महाराष्ट्र में सभी पार्टियों का हल्ला बोल शुरू हो चुका है। जहां भाजपा ने आज अपने जारी घोषणा पत्र में सावरकर को भारत रत्न देने की मांग कर डाली है,वैसे आपको बता दें की महाराष्ट्र में बीजेपी की मुख्य सहयोगी पार्टी शिवसेना भी कई बार अलग अलग मंच के माध्यम से सावरकर को भारत रत्न देने की मांग कर चुकी है। अभी हाल ही में महाराष्ट्र में एक कार्यक्रम के दौरान शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने वीर सावरकर के समर्थन में कई बाते बताते हुए उन्हें भारत के प्रथम प्रधानमंत्री से बेहतर बताते हुए उनसे वीर सावरकर की कई तरह की तुलनाए की थी व सावरकर को भारत रत्न देने की मांग भी की थी। अब देखना होगा की क्या केंद्र सरकार आने वाले दिनों में इस तरह का कदम उठाती है अथवा नहीं। 
 
तो वहीँ दूसरी खबर जुडी हुई है एमआईएम प्रमुख व हैदराबाद से सांसद अकबरुद्दीन ओवेसी से उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक मांग की है,जिसमें वह कह रहें है की पीएम मोदी को महाराष्ट्र में मराठा की तरह मुस्लिमों को भी आरक्षण दिलवाना चाहिए। महाराष्ट्र में बोलते हुए औवेसी ने कहाँ की PM मोदी मुस्लिमों के साथ यदि न्याय करना चाहते हैं तो उन्हें भी मराठों की तरह आरक्षण दें। 
हालांकि अभी इस बारें में भाजपा की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button