सभी खबरें
Maharashtra live update: महाराष्ट्र विकास आघाडी के नेता चुने गए उद्धव ठाकरे ,53 साल में पहली बार ठाकरे परिवार का CM
Maharashtra live update: महाराष्ट्र विकास आघाडी के नेता चुने गए उद्धव ठाकरे ,53 साल में पहली बार ठाकरे परिवार का CM
- 53 साल में पहली बार ठाकरे परिवार का सीएम। महाराष्ट्र के 33 साल पुरानी जोड़ी खत्म,1 दिसंबर को शपथ लेंगे। उद्धव ठाकरे ।
- शाम 5:00 बजे शिवाजी पार्क में होगा शपथ ग्रहण। महाविकास आघाडी के नेता चुने गए उद्धव ठाकरे। उद्धव ठाकरे ने सोनिया गांधी को शुक्रिया कहा। जब भी संघर्ष चलता है तो विजय मिलती है।
- तीन विचारधारा वाली पार्टी एक साथ आई। 30 साल तक जिसके साथ रहे उन्होंने भरोसा नहीं किया। 30 साल जिन का विरोध किया उन्होंने भरोसा किया। सीएम की कुर्सी कांटो भरी है। मैं जानता हूं यह मेरा व्यक्तिगत संघर्ष नहीं है क्यों पहला गठबंधन तोड़ लिया। मैंने देवेंद्र जी की प्रेस कॉन्फ्रेंस देखी और उन्होंने जो बातें कही उससे मुझे तकलीफ हुई।
- वह बातें मुझे कहीं गई भाषण में यह चलता है ।लेकिन शिवसेना सोनिया जी के सामने नतमस्तक हो गई ठीक है
- उनके मुद्दे पर जो भी सवाल है उस पर मैं बात करने को तैयार हूं
- किसी भी मैदान में जवाब देने को तैयार हूं हम डरने वाले नहीं लड़ने वाले है
- उन्होंने कहा कि मातोश्री के बाहर आकर झूठ बोले इसका भी उत्तर दूंगा
- लेकिन मातोश्री में जो झूठ बोला था उसका क्या
- हम झूठे लोगों का कभी साथ नहीं देते
- हमारे हिंदुत्व में कोई खोट नहीं है