महाराष्ट्र : आदित्य ठाकरे का बड़ा दावा, 15-16 MLAs से हुई बातचीत, शिंदे को दिया गया था CM पद का ऑफर

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र में जारी सियासी बवाल के बीच बयानबाज़ी के साथ साथ दावों का दौर भी तेज़ हो गया है। महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने बड़ा दावा किया है।
आदित्य ठाकरे ने दावा किया है कि गुवाहाटी में बैठे 15-16 विधायकों से उनकी बातचीत हो रही है। कुछ लोगों से अभी हाल में बात हुई है। दूसरा वो खेमा है जो भाग गया है, उनमें साहस और नैतिकता नहीं है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि कुछ विधायकों को ‘कैदियों’ की तरह गुवाहाटी ले जाया गया है।
इतना ही नहीं आदित्य ठाकरे इस बात का दावा भी कर चुके है की 20 मई को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को (मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास) ’वर्षा’ बुलाया था और पूछा था कि क्या वह मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं? हालांकि तब उन्होंने इस मुद्दे को टाल दिया था। लेकिन एक महीने बाद 20 जून को जो होना था वो हो गया।
गौरतलब है कि पिछले 1 हफ्ते से महाराष्ट्र में सियासी बवाल मचा हुआ है। उद्धव सरकार में दूसरे नंबर के कहे जानें वाले नेता एकनाथ शिंदे ने पार्टी से बगावत कर दी है। जिसके बाद उद्धव सरकार पर खतरा मंडराने लगा है। बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने अपने साथ 50 से ज़्यादा विधायक होने का दावा किया है।
ऐसा लग रहा है कि महाराष्ट्र में बागी नेता एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे के बीच आर-पार की लड़ाई शुरू हो गई है। गुवाहाटी और मुंबई के बीच दूरियां बढ़ती जा रही है। अब पूरा मामला कोर्ट कचहरी से होते हुए फ्लोर टेस्ट तक पहुंचने वाला है।
वहीं, कहा ये भी जा रहा है कि अब इस सियासी उठापटक में जल्द ही नतीजा आ सकता है। सूत्रों की मानें तो राज्यपाल किसी भी समय फ्लोर टेस्ट की बात कह सकते हैं।