स्वच्छता का संदेश देने ग्वालियर की सड़कों पर झाडू लेकर उतरे ग्वालियर के महाराज, बोले- शहर को नंबर-1 बनाना है
ग्वालियर/प्रियंक केशरवानीः- मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शनिवार को वो हुआ, जो पहले कभी नहीं हुआ। सिंधिया राजघराने से पहली बार किसी महाराज ने सड़क पर झाडू लगाई। ये हैं केंद्रीय गृहमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया। उन्होंने शनिवार सुबह वार्ड-58 में पहुंचकर गली की साफ-सफाई की। 11 मार्च को उनको भाजपा में शामिल हुए दो साल पूरे हो चुके हैं। वहीं झाडू लगाने से पहले सिंधिया ने महाराज बाड़े पर तीन सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया। सिंधिया ने स्वच्छता अभियान रैली को हरी झंडी दिखाते हुए लोगों को प्रेरित किया कि वे भी अपने-अपने वार्ड में सफाई अभियान चलाएं। इस दौरान सांसद विवेक शेजवलकर प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे।
ग्वालियर को सफाई नंबर-1 बनाने की कवायद-
सिंधिया लगातार ग्वालियर को साफ-सुथरा बनाने की कवायद करते रहते हैं. उन्होंने इंदौर के स्वच्छता मॉडल को समझने के लिए ग्वालियर नगर निगम की टीम को भी वहां भेजा था, लेकिन यह उतना कारगर साबित नहीं हुआ, जितना की सिंधिया को उम्मीद थी। अभी स्वच्छता को लेकर ग्वालियर का फीडबैक केवल साढ़े तीन हजार है। ऐंसे में अब ज्योतिरादित्य सिंधिया की अगुआई में स्वच्छता महोत्सव मनाया जा रहा है।