दलित सरपंच की मौत पर पत्नी ने किया खुलासा ,जनपद CEO की वजह से हुई मौत ,जातिगत प्रताड़ना से थे पीड़ित

जनपद लटेरी सीईओ निर्देशक शर्मा एवं रोजगार सहायक तथा ग्राम के डब्बू एवं नन्नू लाल की प्रताड़ना से दलित सरपंच की मौत मृतक की पत्नी  सविता बाई एवं बेटी फूलबाई ने लगाया आरोप

दलित वर्ग का सरपंच होने से मिली मौत।

                         सरपंच जीवन लाल मेहतरअनुसूचित जाति दलित परिवार से  था  परिजनों ने भी ऐसा कभी नही सोचा था कि   सरपंची एक दिन उसकी जान ले लेगी। लिहाजा सरकारी राशि के आहरण को लेकर कई दिनों से जनपद पंचायत के चक्कर लगा रहा था परंतु सीईओ निर्देशक शर्मा जानबूझकर प्रताड़ित कर रहे थे प्रताड़ना को लेकर सरपंच जीवनलाल ने दिनांक 29-11- 2019 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विदिशा को भी शिकायती आवेदन प्रस्तुत किया था हार्ट अटैक  में गवाही अपनी जान

घंटो तक चलता रहा ड्रामा

यह दलित सरपंच जीवन लाल ने आवेदन दिए थे उनके आवेदनों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई निर्देशक शर्मा द्वारा सरपंच को  नोटिस दीया  जाकर प्रताड़ित किया गया था

जीवन की मौत से गुस्साए परिजन मुण्डेला से शव लेकर लटेरी पुलिस थाने पहुंचे और एफआईआर की मांग पर अड़ गए। वहीं मामले की गंभीरता देखते हुए थाना प्रभारी काशीराम कुशवाह ने जांच कर एफआईआर की बात कही और परिजन उग्र हो गए। चार पहिया वाहन से शव नीचे उतारकर थाने के गेट पर रखकर एफआईआर की मांग पर अड़ गए। लटेरी एसडीओपी बीएस सिसोदिया की समझाइश के बाद परिजन शान्त हुए और सरपंच जीवनलाल का मृत शरीर वापस लेकर अस्पताल पहुंचे और पीएम कराया। उक्त घटनाक्रम लटेरी थाने में  घंटों चलता रहा इस दौरान थाने के बाहर काफी संख्या में भीड़ लगी रही हालांकि लटेरी पुलिस द्वारा तत्काल मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है

इनका कहना है
          ग्राम पंचायत मुंडेला के सरपंच जीवन लाल मेहतर जो अनुसूचित जाति से है उनको परिजन मृत अवस्था में थाने लाए थे परिजनों का आरोप है कि मुंडेला सरपंच को प्रताड़ित किया गया था हमारे द्वारा मर्ग पंजीबद्ध कर लिया है पीएम रिपोर्ट के बाद जांच के दौरान जो दोषी होंगे उनके विरुद्ध कार्रवाही की जाएगी

बीएस सिसोदिया, एसडीओपी, लटेरी

Exit mobile version