Breaking news : मध्यप्रदेश में अब इस विधायक ने माँगा मंत्री पद ,लेकिन कमलनाथ खुद PCC को लेकर फंसे हुए। …….

Breaking news : मध्यप्रदेश में अब इस विधायक ने माँगा मंत्री पद ,लेकिन कमलनाथ खुद PCC को लेकर फंसे हुए। ……. 

भोपाल / शशांक तिवारी की यह रिपोर्ट : मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार के लम्बे कार्यकाल के बाद आख़िरकार कांग्रेस ने सत्ता हासिल की ,कमलनाथ मुख्यमंत्री बन गए औऱ सरकार चला रहे हैं ,आपकी सरकार आपके द्वार जैसा कुछ कुछ हो भी रहा है ,लेक़िन CM कमलनाथ राहुल गाँधी के चुनावी वादे ,जो किसानों को 1 से लेकर 10 तक गिनती तक सिखा देती थीं ,यहाँ हम बात कर रहे हैं किसान कर्जमाफ़ी (farmers loan) की जो अबतक पूरी नहीं हुई हैं | 
 जी हाँ ! ये मैं नहीं सरकार के ही सरकारी नुमाइंदे कह रहे रहे हैं | 

मौजूदा दौर में मध्यप्रदेश कांग्रेस झाबुआ चुनाव जीतने के बाद थोड़ा पॉजिटिव तो हुई हैं ,लेकिन बग़ावत और बाग़ी बोल किसी राजनीतिक पार्टी में ना दिखे ऐसा कैसा हो सकता हैं ?

कमलनाथ के कांग्रेस विधायक ने ठोकी मंत्री पद की दावेदारी 

इससे पहले भी कई नेता मंत्री पद के लिए दावेदारी कर चुके हैं| कुछ खुद अपनी दावेदारी कर रहे हैं तो कुछ विधायकों को मंत्री बनाने के लिए उनके समर्थक अभियान चला रहे हैं| सरकार अपने एक साल पूरे कर रही है, लेकिन अब तक मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हुआ, हालाँकि इसकी सुगबुगाहट तेज है| झाबुआ उपचुनाव में जीत के बाद से ही अटकलें लगाई जा रही हैं कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकती है। इन अटकलों के बीच कई वरिष्ठ नेताओं ने अपनी दावेदारी जाताना शुरू कर दिया है| 

Exit mobile version