PM मोदी से मिले कमलनाथ ,प्रदेश में बाढ़ राहत लिए मांगे इतने हजार करोड़ रूपये |
PM मोदी से मिले कमलनाथ ,प्रदेश में बाढ़ राहत लिए मांगे इतने हजार करोड़ रूपये |
मध्य प्रदेश में इस बार हुई आफत की बारिश और बाढ़ के कारण करोड़ों की संपत्ति नष्ट हुई है. लाखों मकानों को नुकसान पहुंचा और सैकड़ों की संख्या में घर ढह गए. इस वजह से दर्जनों लोगों और पशुओं की जान चली गयी. साथ ही सोयाबीन, उड़द, कपास, मक्का की फसल चौपट हो गयी है. सब्जी और फलों की फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. कपास, सोयाबीन, मक्का, उड़द का कम उत्पादन होने के कारण पूरे देश का नुकसान हुआ है.
The Chief Minister of Madhya Pradesh Shri Kamal Nath met PM @narendramodi. pic.twitter.com/8WJvtDuW7O
— PMO India (@PMOIndia) October 4, 2019
पीएम आवास में कमलनाथ और प्रधानमंत्री मोदी के बीच करीब एक घंटे तक यह मुलाकात चली. पीएम से मिलकर निकलने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बताया कि उन्होंने बारिश और बाढ़ से प्रदेश में हुई तबाही और फसलों के नुकसान की जानकारी प्रधानमंत्री मोदी को दी. साथ ही इस नुकसान की भरपाई के लिए 16 हजार करोड़ रुपए का पैकेज मांगा.