illegal होर्डिंग पर मेरे भी PHOTO लगें तो उन्हें भी हटाने में ज़रा भी संकोच ना करे -CM कमलनाथ
Illegal होर्डिंग पर मेरे भी PHOTO लगें तो उन्हें भी हटाने में ज़रा भी संकोच ना करे -CM कमलनाथ
भोपाल : प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट करके होर्डिंग, पोस्टर और बैनर हटाने के फैसले पर प्रदेशवासियों से अपील की. उन्होंने कहा कि मैंने बिना अनुमति के सार्वजनिक स्थानो पर लगे होर्डिंग, पोस्टर और बैनर को हटाने का फैसला लिया है और पूरे प्रदेश से इन्हें तत्काल हटाया जाये. साथ ही होर्डिंग पर यदि मेरे भी फ़ोटो लगे हो तो उन्हें हटाने में ज़रा भी संकोच ना बरता जाये.
प्रदेश की सुंदरता पर इन अवैध होर्डिंग- पोस्टर- बैनर के कारण दाग़ लग रहा था ,इनसे आये दिन हादसे व दुर्घटनाएँ भी घटित हो रही थी, इन सब को दृष्टिगत रखते हुए मैंने यह सख़्त क़दम उठाया है।
ऐसा कोई सार्वजनिक स्थल नहीं था , जहाँ पर ये अवैध होर्डिंग नज़र ना आते हो।
2/6— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 6, 2019
CM कमलनाथ का पहला ट्वीट
बग़ैर अनुमति के सार्वजनिक स्थानो पर लगे होर्डिंग – पोस्टर – बैनर को लेकर मैंने कड़ा निर्णय लेते हुए ,स्पष्ट रूप से निर्देश दिये है कि प्रदेश भर से इन्हें तत्काल हटाया जाये।
होर्डिंग पर यदि मेरे भी फ़ोटो लगे हो तो उन्हें भी हटाने में ज़रा भी संकोच ना बरता जाये।
CM कमलनाथ का दूसरा ट्वीट
प्रदेश की सुंदरता पर इन अवैध होर्डिंग- पोस्टर- बैनर के कारण दाग़ लग रहा था ,इनसे आये दिन हादसे व दुर्घटनाएँ भी घटित हो रही थी, इन सब को दृष्टिगत रखते हुए मैंने यह सख़्त क़दम उठाया है।
ऐसा कोई सार्वजनिक स्थल नहीं था , जहाँ पर ये अवैध होर्डिंग नज़र ना आते हो।
CM कमलनाथ का तीसरा ट्वीट
यातायात संकेतको ,महापुरुषों की प्रतिमाओं , रोटरीयो , बिजली के खंबों , भवनो हर सार्वजनिक स्थलों पर लगे यह होर्डिंग शहरों की सुंदरता पर दाग़ होकर दुर्घटनाओं को न्यौता देते दिखाई देते है।
CM कमलनाथ का चौथा ट्वीट
हो सकता है कि यह निर्णय कुछ लोगों को ठीक ना लगे लेकिन मेरे लिये प्रचार-प्रसार से ज़्यादा प्रदेश की सुंदरता , नागरिकों की सुरक्षा है।
इस निर्णय के पालन में कोई कोताही नहीं बरती जाने के मेरे द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए है।
CM कमलनाथ का पाचँवा ट्वीट
मैं अपनी पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं से व अन्य राजनीतिक दलो के प्रमुख जनो से , जनप्रतिनिधियो से , सामाजिक संस्थाओ ,सामाजिक कार्यकर्ताओं ,मीडिया से भी अपील करता हुँ कि इस निर्णय के पालन में अपनी तरफ़ से हमें सहयोग करे।
CM कमलनाथ का छठवा ट्वीट
प्रदेश हित में यह एक क्रांतिकारी फ़ैसला है और हमारे लिये प्रदेश हित व जनहित सर्वोच्च प्राथमिकता है।