राजगढ़ थप्पड़ कांड से चर्चा में आई कलेक्टर निधि निवेदिता पर हो सकती है कानून कार्रवाई
भोपाल : राजगढ़ जिले की कलेक्टर निधि निवेदिता पर हो सकती है कानूनी कार्रवाई। गृह मंत्री बाला बच्चन ने दिए कार्रवाई के संकेत। बुधवार को प्रेस वार्ता करते वक्त मंत्री बाला बच्चन ने कहा कि उन्हें इस संबंध में रिपोर्ट मिल गई है, जिसे मुख्यमंत्री के संज्ञान में भी लाया गया है।
उन्होंने आगे कहा कि यह सभी जानते हैं कि कलेक्टर ने एएसआई को थप्पड़ मारा है। अब कानून अपना काम करेगी और जो भी उचित कार्रवाई बनती है वह होगी। निवेदिता का थप्पड़ वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
19 जनवरी का है मामला
दरअसल राजगढ़ के ब्यावरा में 19 जनवरी को CAA के समर्थन में भाजपा रैली कर रही थी। रैली के दौरान ड्यूटी पर तैनात एएसआई नरेश शर्मा ने शिकायत की थी कि कलेक्टर ने उन्हें थप्पड़ मारा है। उन्होंने शिकायत में बताया था कि दोपहर 1:00 बजे जब वह ड्यूटी पर तैनात थे, उसी दौरान कलेक्टर आईं और उन्होंने गाड़ी का गेट खोल कर उन्हें थप्पड़ मार दिया। कलेक्टर के इस व्यवहार से वे बहुत आहत हैं।
सरकार की तरफ से इस घटना का जांच एसडीओपी सौम्या अग्रवाल ने की है। जांच में शिकायत को सही पाया गया है तथा जांच रिपोर्ट को पुलिस मुख्यालय भेज दी गई है। बता दें कि राजगढ़ के ब्यावरा में ही निवेदिता ने भाजपा के नेता और पटवारी को थप्पड़ मार दिया था।
भाजपा की शिकायत पर आईएएस एसोसिएशन ने निवेदिता का बचाव किया था ,साथ ही प्रदेश के अन्य मंत्रियों ने भी निवेदिता का बचाव किया था। मगर अब जब यह वीडियो और प्रमाण सामने आ गए हैं तो निवेदिता पर कानून कार्रवाई होना तय माना जा रहा है।