सभी खबरें

मध्य प्रदेश : पुलिस ने किया ठग गिरोह का पर्दाफाश, सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर इतने लोगो से की गयी ठगी 

मध्य प्रदेश : पुलिस ने किया ठग गिरोह का पर्दाफाश, सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर इतने लोगो से की गयी ठगी 

भोपाल – मध्य प्रदेश पुलिस ने एक ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है यह लोग सरकारी नौकरी का लालच देकर बेरोज़गारों को रोजगार दिलाने का बोलकर लोगों को बहलाते थे फिर बाद में फ़र्ज़ी नियक्ति पत्र थमा देते थे। इस प्रकार इन ठगों ने 40 लोगों से 18 लाख रुपये ठगे। इस गैंग का सरगना रोहित बैरागी जो फ़र्ज़ी मंत्री बनकर लोगों को ठगता था इसका एक और साथी जिसका नाम हर्षल भटनागर को पुलिस ने देवास से गिरफ्तार किया है हर्षल फ़र्ज़ी मंत्री रोहित बैरागी के पास ग्राहक खोजकर लाता था उसने  पुलिस पूछताछ में बताया की उसने रोहित बैरागी के साथ मिलकर बहुत लोगों को ठगा हैं। और ये अपना पूरा काम भोपाल के एक होटल से चलाते थे इन्होने एक पूरा फ़र्ज़ी मंत्रालय बना रखा था जिसमे यह एक फ़र्ज़ी गिरोह चलाते थे। पुलिस ने बताया आरोपी हर्षल भटनागर  देवास में फ़र्ज़ी एक कंसल्टेंसी एजेंसी एवं सामाजिक कल्याण सेवा सस्थान चलाता था। आरोपी पेशे से एक बीएचएमएस (होम्योपैथी) डॉक्टर है 2016 में उसके पिता ने उसको घर से निकाल दिया था तभी से वह अपने अपने जीवन को चलाने के लिए भजन संध्या एवं कई सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाता हैं। हर्षल भटनागर बीकॉम स्नातक है और वह इससे पहले सेंचुरियन बैंक में मैनेजर और बिरला इंश्योरेंस   में सेल्स मैनेजर रहा है। दरअसल असली लोग तो पर्दे के पीछे छुपे हैं। इनके पकड़े जाने पर और खुलासे हो सकते हैं।प्रमोद बिरादे के खिलाफ भंवरकुआं पुलिस को काफी शिकायते मिली है। जिसकी जांच पुलिस कर रही है इस बात की भी जांच करेंगे।  कि उसकी संपत्ति कहां-कहां है।  उन सभी की जांच कर पुलिस उन्हें जब्त करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button