सभी खबरें
पंडित कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ द्वारा संसदीय प्रकिया से सम्बंधित प्रशिक्षण दिया गया

पंडित कुंजीलाल दुबे राष्टीय संसदीय विद्यापीठ द्वारा शासकीय हाईस्कूल सिंदूरिया, जिला राजगढ़ में संसदीय प्रकिया से सम्बंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया.
कार्यक्रम में श्रीमती डॉ. प्रतिमा यादव संचालक संसदीय विद्यापीठ एवं श्री एम.के.राजोरिया उप संचालक उपस्थित रहे. विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ. बी. के.चौरसिया प्रोफेसर स्टेट लॉ कॉलेज एवं श्री प्रमोद कुमार कैरियर लॉ कॉलेज ने व्याख्यान दिए.
कार्यक्रम के अंत में श्री भॅवर लाल यादव प्रिंसिपल सिंदूरिया हाईस्कूल ने आभार व्यक्त किया.