ताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़राज्यों सेसभी खबरें

मध्य प्रदेश : इंदौर में महापौर-पार्षदों का शपथ समारोह का एलान, महापौर समेत 84 पार्षद लेंगे शपथ

इंदौर में नवनिर्वाचित महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं सभी चुने गए पार्षदों का होगा शपथ समारोह

इंदौर महापौर और निगम में 85 वार्डों में से 64 वार्डों में जीत दर्ज कर भाजपा द्वारा 5 अगस्त के दिन नवनिर्वाचित महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं सभी चुने गए पार्षदों का शपथ समारोह होगा । इसका आयोजन अभय प्रशाल में होगा।

कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के इस समारोह में शामिल होने का अनुमान है । वहीं, आने वाले 8 अगस्त के दिन निर्वाचित महापौर और पार्षदों का प्रथम सम्मेलन ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में किया जाएगा । इसमें निगम सभापति का निर्वाचन किया जाएगा । इसके अलावा अपील समिति के सदस्यों का निर्वाचन भी किया जाएगा।

लगभग 10 दिनों से शपथ समारोह की अटकलें भी हो रही थी। इस बीच महापौर भार्गव द्वारा भोपाल में मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात भी हुई थी। इसी बीच 1 अगस्त को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री के इंदौर में कार्यक्रम के बाद अब 5 अगस्त को शपथ समारोह के आयोजन के लिए सहमति बनी है।

इस कार्यक्रम में सभी 85 पार्षदों को शपथ दिलाई जाएगी। बता दें कि इसमें वार्ड 22 से निर्वाचित पार्षद राजू भदौरिया जेल में होने के कारण इसमें शामिल नहीं हो पाएंगे । वह चुनाव के दौरान अपने प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी चंदू शिंदे पर हमले के आरोप में हैं । उनको लगभग तीन माह का समय लग सकता है। बता दें कि मंगलवार के दिन भाजपा कार्यालय पर सभी विधायकों और कोर कमेटी सदस्यों की इसे लेकर बैठक ली गई है । जिसमें आयोजन के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button