मध्यप्रदेश में कोरोना पसारता जा रहा है पैर, संक्रमितों की संख्या हुई 33535
भोपाल।आयुषी जैन. मध्य प्रदेश के हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं रविवार को 921 नए मामले सामने आए हैं प्रदेश में कुल सीटों की संख्या 33535 हो गई है.
वही स्वस्थ होने की बात करें 23550 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक्टिव देशों की संख्या 9099 जा चुकी है.
प्रदेश कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 886 हो गई है एक्टिव के 1 माह पहले 3000 से कम थे आज 3 गुना से अधिक हो गए हैं.
ग्वालियर में 129 नए मामलों के साथ कुल संक्रमित 2431 हो गए हैं। जबकि 13 लोगों की जान नहीं बचाई जा सकी। ग्वालियर में एक्टिव केस 635 हैं और 1783 व्यक्ति संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। जबलपुर जिले में 65 नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1382 हो गई है और 29 लोग अभी तक अपनी जान गंवा चुके हैं। 884 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं और 469 का इलाज चल रहा है।
इंदौर में 107 नए संक्रमित मिलने के साथ कुल संख्या 7555 हो गई है। यहां तीन लोगों की मौत होने से मरने वालों की कुल संख्या 315 हो गई है। इंदौर में 71 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं और इनकी संख्या 5147 हो गई है। अब इंदौर में 2093 एक्टिव केस हैं।