मध्य प्रदेश : कप्तान विराट अपनी टीम के साथ पहुंचे इंदौर, आज दोनों टीमों के बीच होने जा रहा अभ्यास सत्र
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली समेत भारतीय और बांग्लादेश की टीमें पहुंची इंदौर
भारत और बांग्लादेश के बीच 14 नवंबर से होलकर स्टेडियम में टेस्ट मैच होने वाला है | इसके लिए कप्तान विराट कोहली समेत भारतीय और बांग्लादेश की टीमें इंदौर पहुंच चुकी हैं। आज मंगलवार के दिन दोनों टीमों का अभ्यास सत्र होने जा रहा है । बता दें कि उमेश यादव, रिद्धिमान साहा, रिषभ पंत और कोच रवि शास्त्री दोपहर में इंदौर पहुंचे । वहीं, कप्तान विराट कोहली, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा, भुवनेश्वर कुमार, अजिंक्य रहाणे, मोहम्मद शमी शाम को और कुलदीप यादव देर रात तक अलग-अलग फ्लाइट से इंदौर पहुंचे ।
वहीं, बांग्लादेश टीम के कप्तान मोमिनुल हक सहित खिलाड़ी लिट्टन दास, मुश्फिकुर रहीम और मुस्तफिजुर रहीम भी इंदौर पहुंचे हैं। ये सभी ऑफीशियल प्रैक्टिस सेशन में भाग लेंगे। इनके अलावा, चौथे अंपायर अनिल चौधरी और मैच रैफरी श्रीलंका के रंजन मदुगले भी शहर पहुंच चुके हैं। वहीं, प्रशासन के बड़े अधिकारियों द्वारा शाम के समय स्टेडियम का दौरा किया गया है । इस दौरान, उन्होंने ड्रेसिंग रूम, वीआईपी बॉक्स और पवेलियन स्टैंड का निरीक्षण किया। बता दें कि मुकाबले के दौरान खिलाड़ियों की सुरक्षा में कोई कमी नहीं देखी गई है | इसके लिए 1500 जवान स्टेडियम के अंदर और बाहर तैनात किए जाने वाले हैं।