मध्यप्रदेश: गुस्साए आदिवासियों ने लगाए नारे, कहा कमलनाथ, नकुलनाथ मुर्दाबाद
मध्यप्रदेश/छिंदवाड़ा:- छिंदवाड़ा के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का छिंदवाड़ा में जमकर विरोध हुआ| बता दें आदिवासी समाज ने तामिया थाना के सामने पूर्व मुख्यमंत्री का पुतला जलाया और सिर्फ ये ही नहीं लोगों ने तो कमलनाथ और नकुल नाथ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए| मामला शुक्रवार का है, दरहसल 12 मई को मलाल धना गांव में एक आदिवासी परिवार में शादी के दौरान कोरोना और सोशल डिस्टेंसिंग गाइडलाइन का पालन करवाने थाना प्रभारी प्रीति मिश्रा गयीं थी जहाँ लोगो ने उनकी बात नहीं मानी और परिजनों के साथ उनका विवाद हुआ था|
इसके बाद कुछ आदिवासी परिवार के सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, लेकिन थाना प्रभारी पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिससे गुस्साए आदिवासी इसके विरोध में 22 दिनों से तामिया थाना के सामने प्रदर्शन कर रहे है और समाज धरने पर बैठे है|
बता दें की शुक्रवार को कमलनाथ पर आदिवासियों का भयानक गुस्सा बरसा| आदिवासियों ने 40 सालों से आदिवासियों के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कमलनाथ का पुतला जलाया और कमलनाथ और नकुलनाथ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.