सभी खबरें

सीईओ मनोज सरियाम ने चौका लगाकर एपीएल-2019 का शुभारंभ किया

अंजड़। परिन्दा क्रिकेट क्लब अंजड़ के तत्वावधान मे अंजड़ प्रिमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य उद्धघाटन समारोह रविवार को स्थानीय बालक हायर सेकंडरी स्कूल प्रागंण मे किया गया था. इस अवसर पर अतिथि जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र पाटीदार, ब्लाक काग्रेंस अध्यक्ष महादेव धनगर तथा बालक उमावि के प्राचार्य पाटीदार मौजूद थे. मुख्य अतिथि सीईओ मनोज सरियाम ने बल्ले से चौका लगाकर एपीएल-2019 स्पर्धा का शुभारंभ किया. 

अतिथि बोले-

जि.प. सीईओ मनोज सरियाम ने अपने उदबोधन में परिंदा क्रिकेट क्लब की आयोजन को लेकर प्रसंशा की तथा बालक स्कूल मैदान की बाउंड्रीवाल बनाने के लिए किसी भी लोक कल्याण मद से बनवाने की बात कही. साथ ही हर सम्भव मदद देने का आश्वासन दिया. प्राचार्य घनश्याम पाटीदार ने स्कूल मैदान सम्बन्धित समस्याओं को उठाया. संचालन हितेंद्र पाटीदार ने कियाया व आभार अरुण परमार व्यक्त किया. 

उदघाटन मैच इंदौर तथा अंजड के बीच हुआ-

मीडिया प्रभारी सुनील भावसार व रविन्द्र मालवीय ने बताया की स्पर्धा का पहला मैच अंजड एवं इंदौर के बीच खेला गया. अंजड़ की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया. इन्दौर की टीम ने 15 ओवरों में 135 रन बनाये. जिसमें अरुण ने ताबडतोड 28 गेदों मे 66 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी अंजड़ की टीम 70 रन पर आउट हो गई. इस तरह इन्दौर 65 रनों से जीत गयी. वहीं इन्दौर के अरुण ने गेदबाजी मे भी 3 विकेट और 2 बल्लेबाजों को रन आउट कर मैन ऑफ द मैच रहे. वही अंजड के राजा ठाकुर ने अपने तीन ओवर में 18 रन देकर 5 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया.
 
आज होंगे तीन मैच-

आज बुधवार को स्पर्धा के दूसरे दिन पहला मैच अंजड़ B व धुलिया के बीच, दूसरा मैच खण्डवा व अंजड़ A.  वहीं तीसरा मैच धुलिया व इन्दौर के मध्य खेला जाएगा.
 
इस अवसर पर संरक्षक सुनील पाटीदार, राजेन्द्र भावसार, भारत सिंह मण्डलोई, जितेंद्र सिंह, नेहरू भाई मंचासीन थे. क्लब अध्यक्ष शेखर बर्फा, मनीष पेंटर, राकेश आवल्या, मयूर साटिया, राजेश कांजी, शैलेन्द्र शर्मा, दामोदर मुकाती, दीपक व्यास, प्रफुल व्यास, रमण फोंगला सहित नगर के गणमान्यजन मौजूद रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button