धार :- सिलेंडर सहित लूटा हुआ पिकअप वाहन बरामद, आरोपी अब तक नहीं हो सका गिरफ्तार
- सिलेंडर सहित लूटा हुआ पिकअप वाहन बरामद ,आरोपी नहीं पकड़ाया
टांडा(धार):- टांडा क्षेत्र में चोरी हुई गैस सिलेंडरों से भरी हुई पिकअप को पुलिस ने ज़ब्त कर लिया है. गुरुवार को टांडा थाना क्षेत्र के ग्राम चूनपिया से गंधवानी की सिद्धि विनायक गैस एजेंसी का 60 टंकियों से भरा पिकअप वाहन चुरा ले गए थे इसकी रिपोर्ट टांडा थाना पर दर्ज कराई थी एसपी आदित्य प्रताप सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन एवं कुक्षी एसडीओपी मनोहर सिंह बारिया के मार्गदर्शन में टांडा थाना प्रभारी राजू मकवाना के नेतृत्व में टीम गठित कर तलाश शुरू की.
शनिवार की शाम मुखबिर की सूचना पर डेलघाटा के जंगल की झाड़ियों में छुपाकर रखें होने की सूचना पर मौके पर पहुंच कर गैस सिलेंडर से भरा पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 11 जी 4119 बरामद किया कार्रवाई में एएसआई बीएस परिहार, एस आई जगदीश पटेल, एएसआई जगदीश निनामा, प्रधान आरक्षक रामचंद्र बारोड, आरक्षक अंकित, नीरज, मनीष, का सहयोग रहा।