इंदौर में 30 अप्रैल तक बढ़ सकता है लॉकडाउन, मंत्री तुलसी सिलावट ने कही ये बात
इंदौर में 30 अप्रैल तक बढ़ सकता है लॉकडाउन, मंत्री तुलसी सिलावट ने कही ये बात
इंदौर:- इंदौर में कोरोना का कहर बरसता जा रहा है आज इंदौर में कुल 16 से 56 नए मामले मिले हैं. वही 7 लोगों की मौत हुई है. मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ़्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. आज फिर से भोपाल में सबसे ज्यादा 1669 नए मामले मिले हैं. ग्वालियर और जबलपुर की बात करें तो यहां 5-5 हज़ार से ज्यादा एक्टिव केस हो गए हैं. भोपाल और इंदौर में यह संख्या 10-10 हज़ार से ज्यादा है.
इंदौर के बिगड़ते हालातों को देखते हुए Lockdown को 30 अप्रैल तक बढ़ाया जा सकता है. लॉकडाउन को अब 1 सप्ताह होने जा रहा है पर स्थिति बद से बदतर होती जा रही है कोई भी सुधार नहीं हो रहा.
जबलपुर के हालात बुरे :–
जबलपुर में 798 नए संक्रमित मरीज मिले हैं पिछले 24 घंटे में 2812 सैंपल की जांच की गई थी यहां संक्रमण दर 28% से ज्यादा है.
एक तरफ जहां ऐसी स्थिति बनी हुई है तो वही देश के गृह मंत्री बंगाल में चुनावी रैलियां कर रहे हैं इस चुनावी रैली में गृह मंत्री अमित शाह भी बिना mask के नजर आए.