सभी खबरें

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच ,LIC ने दिया अपने ग्राहकों को तोहफा

 

 

Bhopal Desk,Gautam

भारतीय जीवन बीमा निगम यानी कि LIC ने कोरोना वायरस के वजह से हुए लॉक डाउन को देखते हुए अपने ग्राहकों को एक छूट दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार जो लोग लोक डाउन की वजह से अपना प्रीमियम नहीं भर पा रहे थे उनको चिंता करने की जरूरत नही है। LIC ने प्रीमियम जमा करने की अंतिम तारीख को 15 अप्रैल तक बढ़ा दिया है।यानी जिन ग्राहकों को मार्च अंत तक प्रीमियम भरना होता है उन्हें अब 15 दिन की मोहलत मिल गई है।

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने एक बयान में कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर देश में पैदा हुई असाधारण परिस्थितियों के देखते हुए एलआईसी ने अपने पॉलिसीधारकों को प्रीमियम भुगतान में 15 अप्रैल 2020 तक राहत दी है। यह फैसला उन सभी ग्राहकों के लिए किया गया है कि जो किसी वजह से प्रीमियम भुगतान में असमर्थ रहे हैं।
गौरतलब है कि देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप की वजह से कई शहरों में लॉकडाउन की स्थिति है और कारोबार—नौकरी से लेकर आवाजाही तक सब कुछ ठप हो गया है।

बता दें कि बैंकों ने कर्मचारियों की आवाजाही एवं ग्राहकों से सीधे संपर्क पर रोक लगा दी है। ऐसा बैंककर्मियों को वायरस से बचाने के लिए किया गया है। इस समय केवल बुनियादी बैंकिंग सेवाओं को चालू रखा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button