सभी खबरें
विधानसभा की कार्यवाही 26 मार्चतक स्थगित, संशय के बादल हुए साफ़
भोपाल :-इस समय की सबसे बड़ी खबर यह आ रही है हमारे संवाददाता के अनुसार विधानसभा की कार्यवाही को विधानसभा अध्यक्ष ने 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया है यानी कि संशय के बादल जो भी बरकरार थे अब वह पूरी तरह से साफ हो गए हैं .
अब इन 10 दिनों में क्या कुछ होगा क्या कुछ नहीं होगा यह सब आप को बारीकी से बताया जाएगा द लोकनीति के माध्यम से बहरहाल समय की सबसे बड़ी खबर यही है कि 26 मार्च तक की लिए विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है का हवाला देकर कार्यवाही को स्थगित किया गया है सत्र के दौरान ही दोनों पक्षों में जबरदस्त नारेबाजी देखने को मिली थी या ने पक्ष और विपक्ष की तरफ से जबरदस्त नारेबाजी हुई थी जिसको लेकर कि 12:00 बजे तक पहले विधानसभा को स्थगित किया गया और अब कोरोना का हवाला देकर इसे 26 मार्च तक कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है।