कुक्षी : गणित उतना ही सरल है जितने अन्य विषय , मोहल्ला क्लास में किया गणित शिक्षकों का सम्मान
गणित उतना ही सरल है जितने अन्य विषय ,
मोहल्ला क्लास में किया गणित शिक्षकों का सम्मान
कुक्षी से मनीष आमले की रिपोर्ट : – स्थानीय कन्या माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों द्वारा बीईओ महेश चतुर्वेदी , बीआरसीसी राजेश जमरा बीएसी मुकेश पाटीदार व दरियावसिंह रावत , जनशिक्षकों रवीन्द्र वाणी व जितेन्द्र दुबे तथा प्रधानाध्यापक प्रफुल्ल मधुप के मार्गदर्शन में चलाई जा रही मोहल्ला क्लास मानकर मोहल्ला में सहायक शिक्षिका
वर्षा साधु के द्वारा गणित दिवस पर स्थानीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के गणित विषय के उच्च माध्यमिक शिक्षक नरेन्द्र सिर्वी व माध्यमिक शिक्षक जगदीशचंद्र गुप्ता को आमंत्रित कर उनका सम्मान किया गया । इस अवसर पर नरेन्द्र सिर्वी ने कहा कि गणित उतना कठिन नहीं जितना कि समझा जाता रहा है । अन्य विषयों की तरह गणित भी सरल है यह भ्रम न रखें कि गणित कठिन विषय है ।आपने छात्राओं को गणित की संक्रियाओं के माध्यम से सरल बनाने के बारे में विस्तार से उदाहरणों के द्वारा समझाया । जगदीश चंद्र गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि हिन्दी व अंग्रेजी की तुलना में गणित में शून्य से नो तक दस अंक ही हैं व ऋण , धन , गुणा व भाग चार मूल चिह्न हैं यदि देखा जाए तो गणित सबसे आसान है ।शिक्षिका वर्षा साधु ने महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला ।
इन्हें दिया पुरस्कार
गणित शिक्षकों नरेन्द्र सिर्वी व जगदीशचंद्र गुप्ता ने गणितीय चार्ट व ज्यामितीय आकृतियों के चार्ट बनाने व पूछे गये प्रश्नों के उत्तर देने पर तानिया- मुकेश , पायल- जगदीश , माही- राकेश , काजल-गुड्डू , शिवानी-नानूराम , नन्दनी- मुकेश को गणितीय सामग्री के सेट प्रदान कर पुरस्कृत किया ।