मानसून सत्र 2020:- विपक्ष के विरोध के बीच कृषि बिल 2020 हुआ पारित
मानसून सत्र 2020:- विपक्ष के विरोध के बीच कृषि बिल 2020 पारित किया गया
नई दिल्ली / गरिमा श्रीवास्तव:-राज्यसभा में विपक्ष के लगातार विरोध के बीच कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक 2020, कृषक (सशक्तिकरण और संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक 2020 पारित किया गया।
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि राज्यसभा में चर्चा ठीक हो रही थी, बिल बहुमत से पास होने वाले थे। जब कांग्रेस को लगा कि वो बहुमत में नहीं है तो वो गुंडागर्दी पर उतर आए। आज कांग्रेस ने आपातकाल के बाद फिर एक बार ये सिद्ध कर दिया कि इस कांग्रेस का भी लोकतंत्र और प्रजातंत्र पर भरोसा नहीं है.
https://twitter.com/nstomar/status/1307601219167244288?s=19
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी इस मामले पर बयान देते हुए कहा कि 70 साल से जिस तरीके से किसानों के साथ अन्याय हो रहा था, शोषण हो रहा था, उनको आजादी दिलाने का काम सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किया है