सभी खबरें
जानिए देश में आज क्या रहेगा खुला और क्या बंद?
जानिए देश में आज क्या रहेगा खुला और क्या बंद?
पीएम मोदी की अपील के बाद पूरे देश जनता कर्फ्यू लग चुका है लेकिन इस कर्फ्यू के बीच क्या कुछ है देश में खुला और क्या कुछ है बंद बता दें कि भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 330 पार हो चुकी है.आइए जानते है
- निजी और सरकारी संस्थाओं ने रविवार के दिन बंदी का ऐलान किया है. जनता कर्फ़्यू सुबह सात बजे से लेकर रात 9 बजे तक चलेगा. इस दौरान बाज़ार भी बंद रहेंगे. हालांकि, मेडिकल स्टोर और ज़रूरी सामान बेचने वाली दुकानें खुली रहेंगी.
- मेट्रो और बसें रहेंगी बंद
- दिल्ली सरकार और दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने रविवार के दिन अपनी सेवाओं को रोकने का फै़सला किया है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है, “
- ट्रेन भी नहीं चल रही हैं. मेट्रो भी नहीं चल रही हैं. कई सारे ऑटो – टैक्सी भी सड़कों पर नहीं होंगे. पचास फ़ीसदी बसों को सड़कों पर नहीं चलाया जाएगा.”
- महाराष्ट्र में भी परिवहन सेवाओं को सुबह से लेकर शाम तक के लिए बंद किया गया है.
- इसके साथ ही मुंबई की लाइफ़ लाइन कही जाने वाली उपनगरीय रेल सेवा के संचालन पर असर पड़ने की संभावना है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी मेट्रो सेवाएं बंद रहेंगी.
- तमिलनाडु सरकार ने भी बसों और मेट्रो सेवाओं को रोकने का ऐलान किया है.
- जनता कर्फ़्यू को ध्यान में रखते हुए कई एयरलाइंस कंपनियों ने रविवार को यानि कि आज अपनी सेवाओं में कटौती लाने का फ़ैसला किया है.
- इंडिगो एयरलाइंस ने कहा है कि रविवार को ये कंपनी सिर्फ 60 फ़ीसदी हवाई उड़ानों को संचालित करेगी. वहीं, गो एयर ने कहा है कि वह आज के दिन अपनी सभी उड़ानों को बंद रखेगी.
- दिल्ली समेत कई बड़े शहरों में बाजार संघों ने अपने बाज़ारों को बंद करने का ऐलान किया है. हालांकि, मेडिकल स्टोर और ज़रूरी सामान बेचने वाली दुकानों को खोलने की मनाही नहीं है.
- उत्तर प्रदेश सरकार में पशुधन विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने राज्य के सभी स्लॉटर हाउस को अगले तीन दिनों तक बंद रखने का आदेश दिया है.
- समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, भारतीय रेल विभाग ने 22 मार्च के दिन सभी संग्रहालयों, हैरिटेज़ गैलरी और हैरिटेज़ पार्कों को बंद रखने का ऐलान किया है.
- वहीं, कई पूजा स्थल, शॉपिंग मॉल, और ऐतिहासिक महत्व वाले पर पर्यटन स्थल पूर्व आदेशों के तहत बंद रहेंगे. इसके साथ ही देश भर में सभी शॉपिंग मॉल्स, स्कूल, थिएटर, जिम जैसी वो सभी जगहें बंद रहेंगी जहां ज़्यादा लोग एक साथ मौजूद हो सकते हैं.