शिवराज सरकार टालना चाहती है उपचुनाव, शिवराज बताएं उन्हें डर "कोरोना" से है या "कमलनाथ" से..? :- केके मिश्रा
.jpeg)
शिवराज सरकार टालना चाहती है उपचुनाव, शिवराज बताएं उन्हें डर “कोरोना” से है या “कमलनाथ” से..? :- केके मिश्रा
मध्यप्रदेश में सितंबर में होने वाले उपचुनाव को टाल दिया गया था जिसके बाद अब कांग्रेस नेता ने उप चुनाव टालने को लेकर भाजपा सरकार को घेरा है. उनका कहना है कि शिवराज सरकार उपचुनाव को डलना चाहती है. आखिर उन्हें डर किसका है उन्हें कोरोना का डर है या कमलनाथ का.?
केके मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि मप्र सरकार डर क्यों रही है,उपचुनाव से!EC ने 20 जुलाई को कहा,कोरोना के कारण चुनाव बढ़ेंगे,23 को कहा सित.अंत तक समय पर ही होंगे,25 को CM चिरायु में भर्ती,26-27 को CS, EC को चुनाव आगे बढ़ाने का पत्र लिखते हैं? मप्र स्वर्णिम हो गया है,तो डर मिथुन राशि वाले कोरोना या कमलनाथ जी से?
https://twitter.com/KKMishraINC/status/1293401730772680704?s=19
मप्र के दिवंगत राज्यपाल श्री लालजी टंडन का निधन गत 21 जुलाई को हुआ,बेलगाम नौकरशाही!GAD ने उनके निधन की अधिसूचना 21वें दिन यानी 10 अगस्त,2020 को जारी की है? जब तबादला सूची को लेकर वल्लभ भवन रात 12 बजे खुलवाया जा सकता है,तो? पता नहीं सरकार किसकी है?
अब देखना यह होगा कि के के मिश्रा के इस बयान के बाद भाजपा की तरफ से क्या प्रतिक्रिया होती है.