सभी खबरें

"किसान सम्मान निधि योजना" प्रदेश के लाखों किसानों के लिए बन चुकी हैं "किसान अपमान योजना"- पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

  • बीजेपी सरकार पर भड़के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ
  • किसान सम्मान निधि योजना को बताया अपमान योजना

भोपाल/अंजली कुशवाह: मध्य प्रदेश में उपचुनावों की तारीखों को लेकर घोषणा हो चुकी हैं. उपचुनावों को लेकर प्रदेश की सियासत और भी गरमा रही हैं. इसी बीच कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर भाजपा सरकार को घेरा हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीटर के माध्यम से भाजपा सरकार पर निशाना साधा हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा हैं कि- ये कैसा किसानों का सम्मान ? पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के नाम पर प्रदेश में उपचुनावों को देखते हुए बढ़-चढ़कर किसानों के खाते में राशि डलवायी गयी, इसका ख़ूब प्रचार-प्रसार किया, ख़ूब श्रेय लिया गया और अब प्रदेश में लाखों किसानों को अपात्र बताकर उन्हें राशि की रिकवरी व वसूली के नोटिस थमा दिए गए हैं , अब उन्हें वसूली के लिये धमकाया जा रहा है ,उनकी ज़मीनों को बंधक बनाने की धमकी दी जा रही है.

वसूली के नाम पर बीजेपी कर रही है किसानों का रोज़ अपमान

कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री ने किसानों के साथ इस अपमान को लेकर लिखा हैं कि- इस तरह का कृत्य कर भाजपा सरकार किसानों का रोज़ अपमान कर रही है. कायदे से तो इस राशि की वसूली उन ज़िम्मेदार अधिकारियों से होना चाहिए , जिन्होंने बग़ैर जाँच के अपात्र किसानों के नाम सूची में जोड़ दिए, उनके खातों में ऑनलाइन राशि ट्रांसफ़र कर दी लेकिन निशाना सिर्फ़ किसानो को बनाया जा रहा है. नियम से तो पात्र किसानों की पहले जाँच होकर सूची बनना थी और फिर उन्हें खातों में राशि जाना थी लेकिन अब उनके खातों में राशि को डालकर जिस तरह उनसे अपराधियों की तरह व्यवहार कर, भाजपा सरकार उनका रोज़ अपमान वसूली के नाम पर कर रही है वो पूरी तरह से अनुचित है.

किसान सम्मान निधि योजना बनी किसान अपमान योजना

कमलनाथ ट्वीट में ये भी लिखा हैं कि इनमे से कई किसान ऐसे हैं, जो इस राशि का उपयोग कर चुके हैं, जिनके पास अब वापस देने को पैसे नहीं है, अब वो अपनी ज़मीन व गहने गिरवी रखकर, कर्ज़ लेकर यह राशि चुकाने में लगे हैं. इन घटनाओं से पात्र किसान भी इस सम्मान निधि की खाते में आई राशि का उपयोग करने से डर रहे है कि कब सरकार उन्हें अपात्र बताकर राशि वसूलने का नोटिस ना थमा दे. वास्तव में यह किसान सम्मान निधि योजना प्रदेश के लाखों किसानों के लिए किसान अपमान योजना बन चुकी है.

क्या हैं सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 

बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में भारत सरकार के द्वारा छोटे और सीमान्त किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है, जिनके पास 2 हेक्टेयर (4.9 एकड़) से कम भूमि हो. इस योजना के तहत सभी किसानों को न्यूनतम आय सहायता के रूप में प्रति वर्ष 6 हजार रूपया सरकार की तरफ से दिया जाता है. केंद्र सरकार की ओर से दिसंबर 2018 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई थी. लेकिन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का गलत तरीके से लाभ लेने वालों को कृषि विभाग ने नोटिस भेजे हुए हैं. कई अपात्र लोगों से किसान सम्मान निधि की राशि की करोड़ों रुपये की रिकवरी की जानी है. जिसके लिए मध्य प्रदेश में लाखों किसानों को अपात्र बताकर उन्हें राशि की रिकवरी व वसूली के नोटिस थमा दिए गए हैं.

अब आगे ये देखना होगा कि कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के इस ट्वीट के बाद भाजपा सरकार की क्या प्रतिक्रिया सामने आएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button