अक्टूबर तक चलेगा किसान आंदोलन, अगर तब तक बात नहीं बनी तो आगे की तारीख अक्टूबर के बाद देंगे:- राकेश टिकैत
अक्टूबर तक चलेगा किसान आंदोलन, अगर तब तक बात नहीं बनी तो आगे की तारीख अक्टूबर के बाद देंगे:- राकेश टिकैत
नई दिल्ली:– देशभर में किसान आंदोलन 26 नवंबर से लगातार जारी है.ना किसान सरकार की बात मानने को तैयार है ना सरकार किसानों की मांग पूरी करने को तैयार है. किसानों की मांग है कि कृषि कानून को पूरी तरह से खत्म किया जाए तो वही सरकार यह बात कह रही है कि किसानों को जिस बिंदु पर आपत्ति है वह बताएं. कृषि कानून में संशोधन किया जा सकता है लेकिन कानून को पूरी तरह से खत्म नहीं किया जाएगा..
आखिरी बैठक 19 जनवरी को हुई थी लेकिन उसमें भी कोई निष्कर्ष नहीं निकला,और फिर 26 जनवरी को देश की राजधानी दिल्ली में भयावह हिंसा हुई. आजकिसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हमने सरकार को बता दिया कि ये आंदोलन अक्टूबर तक चलेगा। अक्टूबर के बाद आगे की तारीख देंगे। बातचीत भी चलती रहेगी। नौजवानों को बहकाया गया, उनको लाल किले का रास्ता बताया गया कि पंजाब की कौम बदनाम हो। किसान कौम को बदनाम करने की कोशिश की गई.