किसान आंदोलन : दिल्ली की सीमाओं पर ट्रैक्टर परेड की तैयारियां तेज
किसान आंदोलन : दिल्ली की सीमाओं पर ट्रैक्टर परेड की तैयारियां तेज
नई दिल्ली/ राजकमल पांडे | कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों का आंदोलन आज 61वें दिन में प्रवेश कर चुका है. यही कारण है कि दिल्ली की जिन सीमाओं पर प्रदर्शन चल रहा है वहां ट्रैक्टर ट्रालियों की लंबी कतारें लग गई हैं. वहीं आज मुंबई में भी महाराष्ट्र के 21 जिलों से किसान जुटे हैं और आंदोलन का समर्थन करने के लिए वहां के राजभवन का घेराव करेंगे.
गणतंत्र दिवस ट्रैक्टर परेड के लिए किसानों ने पूरी योजना बना ली है. प्लान के तहत, ट्रैक्टर रैली सुबह दस बजे निकलेगी. किसानों की ट्रैक्टर रैली में 3,000 वॉलंटियर्स होंगे. चार तरह के वॉलंटियर्स होंगे. इसमें एक स्पेशल वॉलंटियर्स होंगे, जो कि किसान नेताओं के साथ रहेंगे. दिल्ली पुलिस ने किसानों को ट्रैक्टर रैली निकालने की इजाजत दे दी है.