बड़वानी:- राह चलते युवक को अगवा करने की कोशिश नाकाम, मूकबधिर युवक ने इशारों से दी पूरी जानकारी
बड़वानी:- राह चलते युवक को अगवा करने की कोशिश नाकाम, मूकबधिर युवक ने इशारों से दी पूरी जानकारी
बड़वानी से हेमंत नागजीरिया की रिपोर्ट:- बड़वानी जिले के अंजड़ में शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे एक चारपहिया वाहन से एक युवक को अपहरण करने की कोशिश की गई। मूकबधिर युवक तो जैसे-तैसे उनके चंगुल से छूट गया, लेकिन उसने लिखकर बताया कि गाड़ी में पहले से दो और बच्चे बैठे थे। शुक्रवार सुबह नगर के सोसाड़ पुल के पास मूक बधिर युवक विजय खड़ा था।
तभी बड़वानी की ओर से एक सफेद रंग की इक्को कार विजय के पास आकर रूकी तथा विजय को जबरदस्ती कार में बैठाने लगे।
मूक बधिर युवक उनके चंगुल से छूटकर सीधा नगर की ओर भागा तथा इशारों से परिचितों को घटना बताई। करीब एक घंटे बाद मामला पुलिस के संज्ञान में आया। सूचना मिलते ही पुलिस तंत्र सक्रिय हो गया।
नगर के विभिन्न मुख्य मार्गों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं। कक्षा 10वीं तक पढ़ा मूक बधिर छात्र लिखित में सवालों के जवाब दे रहा है। पुलिस अभी कुछ कहने की स्थिति में नहीं तथा युवक भी मूकबधिर होने से मामला स्पष्ट नहीं हो रहा है