केजरीवाल को मिल गया हनुमान जी का आशीर्वाद, मंगलवार के दिन बनने जा रही आपकी सरकार
नई दिल्ली / राजनीतिक संवाददाता :- बीते कुछ दिनों से दिल्ली चुनाव में हनुमान जी एक ऐसे फ़ैक्टर बन गए थे। जिनको लेकर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बीच जुबानी जंग खास तौर पर देखने को मिली थी। जहां दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सर्वे सर्वा अरविंद केजरीवाल ने हनुमान चालीसा पढ़ कर सुनाई थी तो इसके बाद मनोज तिवारी, कपिल मिश्रा, शिवराज सिंह चौहान आदि बीजेपी के बड़े नेताओं ने केजरीवाल को यह कहकर संबोधित किया था कि केजरीवाल हनुमान जी के सच्चे भक्त नहीं है। कोई कह रहा था कि केजरीवाल को हनुमानजी सबक सिखाएंगे और इस तरह से आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं के बीच हनुमान जी एक धुरी बन गए थे खुद को रामभक्त बताने की होड़ ऐसी थी कि ना इसमें भाजपा पीछे रहना चाह रही थी ना आप और आज मंगलवार का दिन है और दिनांक है 11 फरवरी 2020 जिसमें की तीसरी बार आम आदमी पार्टी सरकार बनाने जा रही है और तीसरी बार अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री होंगे जो कि एक रिकॉर्ड होगा और शीला दीक्षित के रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे। गौरतलब है कि कांग्रेस के बाद यह रिकॉर्ड हासिल करने जा रही आम आदमी पार्टी एकमात्र पार्टी है और इस जीत का सेहरा सजने जा रहा है अरविंद केजरीवाल के माथे पर। अरविंद केजरीवाल जो बोलते हैं वह करते हैं यह दावा उनकी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी किया था लेकिन इस जीत के बाद से आम आदमी पार्टी का रुतबा और आम आदमी पार्टी का कद दिल्ली में और भी बढ़ेगा क्योंकि आगामी समय में जो एमसीडी के चुनाव होंगे उसमें आम आदमी पार्टी किस तरह का परफॉर्मेंस करती है यह देखना बहुत ही दिलचस्प होगा और हाल मंगलवार की जीत अब आम आदमी पार्टी के नाम हुई और आम आदमी पार्टी एक ही स्वर में कह रही होगी जय बजरंगबली।