सभी खबरें

कटनी : भ्रष्टाचारी सचिव का कारनामा, चार वर्षो से चल रहा रंगमंच निर्माण, अभी भी पड़ा है अधूरा

ढीमरखेड़ा/कटनी से संवाददाता राजेंद्र कुमार चौरसिया की रिपोर्ट – ढीमरखेड़ा विकास खण्ड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बरही में चार वर्षों से चल रहे रंगमंच निर्माण कार्य अधूरा है। रंगमंच में एक लाख तेईस हजार रूपए लग चुके हैं फिर भी रंग मंच की स्थिति जर्जर है।

 

 

शासन की राशि का जमकर किया जा रहा है बंदरबांट, ग्रामीणों ने बताया कि रंगमंच में तीन बीम ही डाली गई है। एक साइट बीम नहीं है। गुणवत्ता नाम की समग्री नहीं लगाई गई है। रंगमंच की छत पूर्णतः खस्ता हालत में है रंगमंच के नीचे बैठने से ग्रामवासी डरते हैं।

लेकिन छोटे- छोटे बच्चों पशुओं को कभी भी छति हो सकती है। हवा तूफान में रंगमंच हिलता है।इसकी जवाबदारी ग्राम पंचायत की है। सरपंच पति ने आरोप लगाते हुए कहा कि लापरवाह सचिव कमलेश हल्दकार की पूर्व में अनेकों वार शिकायत कर प्रशासनिक अधिकारी को अवगत कराया गया था कि सचिव राशि का दुरउपयोग करता किन्तु किसी ने भी ध्यान नहीं दिया इसमें पूर्ण रूप से जवाबदार सचिव है।

शिकायतकर्ता रोहित घनश्याम, विवेक पटेल, सोनू पटेल, दीनदयाल पटेल आदि लोगों की उपस्थिति रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button