सभी खबरें

कटनी : प्रेमिका ने प्रेमी के साथ जाने से किया इनकार, गुस्से में प्रेमी ने प्रेमिका के भाई की कर दी हत्या

कटनी : प्रेमिका ने प्रेमी के साथ जाने से किया इनकार, गुस्से में प्रेमी ने प्रेमिका के भाई की कर दी हत्या
कैमोर थाना अंतर्गत सुरमा गांव में गला दबाकर और पत्थर पटक कर हुई हत्या का खुलासा : दोनों आरोपी गिरफ्तार

 द लोकनीति डेस्क ढीमरखेड़ा
अनूप दुबे की रिपोर्ट 

 कैमोर थाना अंतर्गत सुरमा गांव में किशोर की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया। किशोर की हत्या उसकी बहन के प्रेमी ने अपने पिता के साथ मिलकर इस बात को लेकर कर दी की प्रेमिका ने प्रेमी के साथ जाने से इनकार कर दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
 17 अगस्त को सुरमा गांव में पुलिस को सूचना मिली कि पहाड़ी पर 12 वर्षीय किशोर की लाश पड़ी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान बादल और सुग्रीव पिता दादूराम निवासी सुरमा के रूप में की। जानकारी लेने पर पता चला कि 16 अगस्त को मृतक सुबह गाय चराने के लिए पहाड़ पर गया था। अपने दोस्तों के साथ खेलने के बाद शाम तक अपने घर नहीं आया। परिजनों द्वारा उसकी खोजबीन शुरू की गई, लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चला। अगले दिन सुबह 6:00 बजे के लगभग सुरमा के प्यारे लाल को पहाड़ पर बादल की लाश पड़ी मिली बादल के गले में कुछ निशान एवं सिर्फ में पत्थर पटक कर मारने के निशान दिखे। पुलिस ने धारा 302 और 201 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। हत्या के इस मामले में पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार के निर्देशन में  एसडीओपी विजय राघवगढ़ शिखा सोनी, थाना प्रभारी कैमोर पंकज शुक्ला के साथ टीम गठित आरोपी की पतासाजी शुरू की। 
    विवेचना के दौरान गांव के लोगों से पूछताछ के दौरान यह जानकारी लगी कि मृतक बादल की बड़ी बहन रोशनी के गांव के ही युवक संजय चौधरी (26) से एक साल से संबंध थे। बादल ने करीब डेढ़ माह पहले अपनी बहन रोशनी एवं संजय को पहाड़ी पर जाते हुए देखा था जिसकी शिकायत बादल ने अपनी मां और बड़े भाई से की थी। जिसके बाद रोशनी को उसके परिजनों ने अपनी बड़ी मम्मी के घर बुढावर भेज दिया। 
प्रेमिका को दी धमकी और कर दी हत्या : रोशनी के बुढावर जाने पर संजय वहां पहुंच गया और कई बार उसने रोशनी से कहा कि अगर तुम मेरे साथ नहीं आई तो मैं तुम्हारे भाई को खत्म कर दूंगा। 16 अगस्त को संजय चौधरी ने पहाड़ पर बैठे बादल को अकेला पाकर झगड़ा किया और गला दबाकर पत्थर पटक कर उसकी हत्या कर दी संजय चौधरी को बचाने में उसके पिता लल्ला चौधरी(55) ने मदद की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button