सभी खबरें

बड़े घोटालेबाज़ निकले कटनी सीईओ , अपनी मर्ज़ी से दे दिया नियमितीकरण का आदेश

katni News Follow Up :-  द लोकनीति ने कल कटनी जिला पंचायत सीईओ को लेकर एक खबर चलाई थी। खबर यह थी कि जन अभियान परिषद को मौजूदा सरकार ने बंद कर दिया है। जिसके बाद इससे जुड़े तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों को राज्य सरकार ने रिवर्ट कर दिया था लेकिन कटनी सीईओ जगदीश चंद्र गोमे के मेहरबानी से एक परियोजना अधिकारी नारायण शुक्ला अभी भी कार्यरत हैं।
अब इस मुद्दे पर हमें एक और जानकारी मिली है कि जन अभियान परिषद के अंतर्गत कार्यरत सभी बीसी और डीसी को 1 अगस्त 2018 में नियमतिकरण के फ़र्ज़ी आदेश थमा दिए गए। हम इस आदेश को फ़र्ज़ी इसलिए बता रहे हैं क्यूंकि राज्य ने नियमतिकरण सम्बंधित नियम 1 सितम्बर 2018 को लागू किये थे। तो फिर कैसे और किस विनाह पर अगस्त के महीने में ही वहां आदेश दे दिए गए। इतना बड़ा फर्जीवाड़ा हो गया और किस को भनक तक नहीं लगी।
हमने आज भी जब कटनी सीईओ से संपर्क करने कि कोशिश की तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया जवाब देना तो दूर हमारा फ़ोन तक नहीं उठाया गया।  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button