बाघों की अटखेलियों का नज़ारा , यह जगह बना दर्शकों का मनोरंजन स्थल ,पढ़ें पूरी खबर
मंडला से बृजेश राजपूत की खबर :- कान्हा नेशनल पार्क की जैविक खूबसूरती पूरे देश में मशहूर है। यह वह स्थल है जहाँ हर समय बड़ी तादाद में पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है। देश विदेश से लोग यहां की खूबसूरती देखने आते हैं।
कल एक बार फिर कान्हा नेशनल पार्क ने पर्यटकों को अपना खूबसूरत नज़ारा दिखाया। जब पर्यटक जंगल भ्रमण कर रहे थे तभी अचानक दो नर बाघों के बीच हो रही अटखेलियों को देख वह वहीं स्तब्ध हो गए।
उनके इस अटखेलियों को देख वह खुद को रोक नहीं पाए। इस खूबसूरत नज़ारे को सभी पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।
बताया गया कि टाइगर रिजर्व के सरही जोन की सौंफ बीट में फाइटिंग करते देखा गया है। M 3 & T 67 दोनों नर बाघ अपने इलाके में वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे थे।
बाघों के बीच खूबसूरत अटखेलियां देखने का मज़ा ही कुछ और है , मानव के भांति यह जीव भी मज़े करते नज़र आ रहे हैं। आपको बता दें कि दो दिन पहले भी कान्हा नेशनल पार्क के मुक्की जोन में दो बाघ एक बाघिन को उसकी ही टेरिटरी में जाकर इंप्रेस करते कैमरे में कैद हुए थे। पर बाघिन ने किसी को भी भाव नहीं दिया।
बाघ बाघिन के बीच की इन प्यारी तस्वीरों को भी पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया है।