मस्तानी के Tiktok वीडियो पर भड़की बॉलीवुड की क्वीन बोली, एसिड अटैक सर्वाइवर्स का मजाक उड़ा रही हैं दीपिका

नई दिल्ली : आयुषी जैन : बॉलीवुड की क्वीन (Queen)  कंगना रनोट (Kangana Ranaut) अटपटे बयानों से हमेशा ही सुर्खियों में रहती है. हाल ही में कंगना का बयान सामने आया है.

 

कंगना का कहना है कि दीपिका पादुकोण को 'छपाक' के उस प्रमोशनल वीडियो के लिए माफी मांगनी चाहिए, जिसमें वे एक टिकटॉक मेकअप आर्टिस्ट के साथ एसिड अटैक सर्वाइवर्स का मजाक उड़ा रही हैं। इस विवादित वीडियो में दीपिका मेकअप आर्टिस्ट को फिल्मों से उनके तीन लुक्स रीक्रिएट करने का चैलेंज देती हैं। इसमें उनकी हालिया रिलीज 'छपाक' के किरदार मालती का लुक भी शामिल है। कई लोगों ने वीडियो को असंवेदनशील बताया है और कहा है कि यह एक वास्तविक और दर्दनाक घटना का मजाक उड़ाता है।

 

No @deepikapadukone.This promo isn't cool or cute. It's insensitive & ghastly.
The movie wasn't about you & your make up. It was about a woman scarred for life.And victims like her,whose marks can't be wiped off,unlike your make up.

You lost the plot,alas. https://t.co/9Zt8XEmSqI

— Smita Barooah (@smitabarooah) January 18, 2020 “>http://

No @deepikapadukone.This promo isn't cool or cute. It's insensitive & ghastly.
The movie wasn't about you & your make up. It was about a woman scarred for life.And victims like her,whose marks can't be wiped off,unlike your make up.

You lost the plot,alas. https://t.co/9Zt8XEmSqI

— Smita Barooah (@smitabarooah) January 18, 2020

 

मेरी बहन हर्ट हुई है- कंगना
मीडिया से बातचीत में कंगना ने कहा, “मेरी बहन रंगोली (Rangoli Ranaut) एसिड अटैक सर्वाइवर है और उसे यह वीडियो देखने के बाद बहुत ठेस पहुंची। कभी-कभी मार्केटिंग टीम प्रमोशन के लिए ओवरबोर्ड चली जाती है और मुझे पूरा यकीन है कि दीपिका के पास जरूर कोई स्पष्टीकरण होगा। मेरी बहन की तरह आहत हुए सभी लोगों से माफी मांगी जानी चाहिए। यह कोई मेकअप लुक नहीं है और किसी को इसे हासिल करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। इसके लिए माफी मांगी जानी चाहिए और इसमें कोई बुराई भी नहीं है। क्योंकि गलतियां सभी से होती हैं।”

           कंगना की बहन रंगोली रनौट

अगर मेरे पास च्वॉइस होती तो मैं कभी भी टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ खड़ी नहीं होती
इस बातचीत में कंगना ने दीपिका के जेएनयू एपिसोड (JNU) पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि एक महिला को दूसरी महिला का साथ देना चाहिए और मैं यह टिप्पणी करने वाली कोई नहीं होती कि दीपिका ने क्या किया? या उन्हें क्या करना चाहिए? वे अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग कर रही थीं। लेकिन अगर मेरे पास च्वॉइस होती तो मैं कभी भी टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ खड़ी नहीं होती।

Exit mobile version