शिवराज सरकार कर रही लोकतंत्र का हनन, ओबीसी वर्ग का हो रहा दमन
शिवराज सरकार कर रही लोकतंत्र का हनन, ओबीसी वर्ग का हो रहा दमन
- ओबीसी के मुद्दे पर कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस
- पूर्व मंत्री कमल पटेल ने शिवराज सरकार का किया घेराव
- कमल पटेल ने कहा शिवराज सरकार में हो रहा जनता के अधिकारों का हनन
भोपाल:- मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार को ओबीसी महासभा द्वारा बड़ा प्रदर्शन किया जाना तय था. पर प्रदर्शन की पहली ही पुलिस ने ओबीसी नेताओं को गिरफ्तार कर लिया.
जिसके बाद कांग्रेस के नेताओं द्वारा शिवराज सरकार पर निशाना साधा जा रहा है.पूर्व मंत्री और विधायक कमलेश्वर पटेल ने कहा कि पिछड़ा वर्ग महासभा के नेतृत्व में रविवार को भोपाल में पिछड़ा वर्ग के हजारों लोग सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करना चाहते थे, लेकिन प्रदर्शन से पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया, उनके फोन छीन लिए गए और उनके साथ बर्बर व्यवहार किया गया. इस प्रदर्शन में पुलिस के लाठी डंडे तक प्रदर्शनकारियों को खाने पड़े.पटेल ने कहा कि अपनी जायज मांगों के समर्थन में शांतिपूर्ण आंदोलन करना हर भारतीय नागरिक का अधिकार है लेकिन अन्य पिछड़ा वर्ग द्वारा मुख्यमंत्री आवास के घेराव और प्रदर्शन की कोशिश को बर्बरता के साथ शिवराज सरकार ने दबाया है
साथ ही यह बात भी कही कि हजारों ओबीसी कार्यकर्ताओं को नजरबंद कर लिया गया, उन पर लाठियां चलाकर तितर-बितर कर दिया गया और लापता होने का आरोप भी लगाया हैं.
पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा, राजधानी भोपाल शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. चौराहे पर गाड़ियों को रोक कर जांच की जा रही है. आधार कार्ड चेक किए जा रहे हैं और उनका सरनेम अन्य पिछड़ा वर्ग का होने पर उन्हें हिरासत में लिया जा रहा है. लोगों के मोबाइल फोन जप्त किए जा रहे हैं और उनमें व्हाट्सएप ग्रुप को भी पुलिस देख रही है. यह किसी भी लोकतांत्रिक देश में आम जनता के साथ सरासर अन्याय है और हर व्यक्ति की निजता का हनन है.
बताते चलें कि रविवार को भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर को एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया था.