आज ग्वालियर-चंबल संभाग के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेंगे कमलनाथ, जानें पूरा कार्यक्रम
मध्यप्रदेश/ग्वालियर : मध्यप्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग में लगातार हो रहीं बारिश के कारण बाढ़ का कहर बना हुआ हैं। इसी बीच आज कमलनाथ 7 अगस्त को ग्वालियर-चंबल संभाग के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेंगे।
ऐसा होगा कमलनाथ का कार्यक्रम
- सुबह 9:45 पर ग्वालियर आगमन।
- सुबह 10:00 बजे ग्वालियर से दतिया हवाई दौरा।
- 10:40 पर दतिया आगमन।
- (स्थानीय जनप्रतिनिधियों, नागरिकों से मुलाकात व मीडिया से चर्चा)
- 11:20 पर दतिया से शिवपुरी हवाई दौरा।
- 12:00 बजे शिवपुरी आगमन।
- (स्थानीय नागरिकों ,जनप्रतिनिधियों से मुलाकात व मीडिया से चर्चा)
- 12:20 पर शिवपुरी से श्यौपुर हवाई दौरा।
- 1:00 बजे श्यौपुर आगमन।
- (स्थानीय जनप्रतिनिधियो से मुलाकात व मीडिया से चर्चा)
- 2:15 बजे ग्वालियर आगमन।
बता दे कि इस बाढ़ को लेकर राजनीति का दौर भी शुरू हो गया हैं। हालही में बीजेपी के दिग्गज विधायक रामेश्वर शर्मा ने प्रदेश के कई जिलों में आई बाढ़ के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बताया था। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा था कि नदी नालों पर कांग्रेसियों ने गलत तरीके से अवैध कब्जे किए है। अटल बिहारी वाजपेयी के समय इंटरलिंक रिवर प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई थी, यदि यह प्रोजेक्ट पूरा हो जाता तो ना कहीं बाढ़ के हालात होते और ना ही कहीं सूखा होता। उन्होंने कहा कि बीजेपी अब 5 साल का प्लान तैयार कर रही है 5 साल बाद देश में कहीं न बाढ़ आएगी न कहीं सूखा होगा।
इधर, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ साथ कांग्रेस के दिग्गज नेता भी इन हालातों को लेकर लगातार शिवराज सरकार को घेरे हुए है।