मप्र में जुबानी जंग जारी, कमलनाथ ने इस बड़ी वजह से शिवराज को कहा "नालायक"
.jpeg)
मप्र में जुबानी जंग जारी, कमलनाथ ने इस बड़ी वजह से शिवराज को कहां “नालायक”
ग्वालियर / गरिमा श्रीवास्तव:- मध्यप्रदेश में नेताओं के बीच अपशब्दों की जंग कोई नई बात नहीं है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ग्वालियर दौरे पर पहुंचे इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम शिवराज को नालायक कह दिया उन्होंने कहा कि लाखों किसानों की कर्ज माफी नहीं की गई, यह मुख्यमंत्री नालायक है. जिस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुछ बदले दोहे वाली अंदाज में पलटवार किया है उन्होंने कहा कि जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी' ..
हालांकि यह पहली बार नहीं है कि जब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज को नालायक कहा है इससे पहले 2018 में उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को नालायक की संज्ञा दी थी. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा था कि शिवराज सिंह चौहान हमारे मित्र हैं पर कुछ मित्र लायक होते हैं और कुछ नालायक इशारों ही इशारों में उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को नालायक कह दिया था इसके साथ ही भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी कमलनाथ ने जमकर धावा बोला है साथ ही उन्होंने यह बात भी कही कि पहले ग्वालियर चंबल क्षेत्र को ज्योतिरादित्य सिंधिया देखा करते थे पर अब यह क्षेत्र में देखूंगा.
बता दें कि पूर्व से ही ग्वालियर चंबल क्षेत्र पर सिंधिया परिवार का कब्जा रहा है. ग्वालियर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का गृह क्षेत्र है