भिंड: सरकार के दावे फेल, गणेश विसर्जन के दौरान गोताखोरों की कमी से हुआ दुखद हादसा
भिंड: सरकार के दावे फेल, गणेश विसर्जन के दौरान गोताखोरों की कमी से हुआ दुखद हादसा
- गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा
- तालाब में डूबने से 4 बच्चों की मौत
- कमलनाथ ने सरकार पर साधा निशाना
- कहा गोताखोरों की कमी से हुआ दुखद हादसा
भिंड:- भिंड में गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हुआ. जहां गणेश विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से 4 बच्चों की मौत हो गई। गोताखोरों की मदद से बच्चों के शव पानी से निकाले गए। तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. चौथे बच्चे को ग्वालियर रेफर किया गया था.
जानकारी के मुताबिक, इलाके में एक मंदिर के पास गणेश विसर्जन किया जा रहा था. इसमें बच्चे भी शामिल थे. इसी दौरान बच्चे तालाब में नहाने लगे. गहरे पानी में जाने की वजह से चार बच्चों डूब गए और उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतकों में दो सगे भाई भी शामिल हैं.
परिजनों की बातों को अनदेखी कर तालाब में उतरे बच्चे :-
पहली बार जब बच्चों ने तालाब में नहाने की कोशिश की लेकिन वहां मौजूद उनके परिजनों ने उन्हें रोक दिया। परिजनों को धोखा देकर बच्चे तालाब में नहाने उतर गए। गहरे पानी में जाने के बाद चार बच्चे डूब गए।
मृतकों में अभिषेक, प्रशांत, सचिन और हर्षित हैं। सभी की उम्र 10 से 12 साल के बीच बताई गई है। मृतकों में अभिषेक और प्रशांत सगे भाई थे।
सतना में भी डूबने से मौत :–
सतना जिले के नादन थाना अंतर्गत जुरा गांव में दर्दनाक घटना घटी है। तालाब में डूबने से यहां भी तीन बच्चों की मौत हुई है। पीड़ित परिवार को प्रशासन की तरफ से चार लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की गई है। बताया जा रहा है कि रोजगार गारंटी योजना के तहत गांव में बने इस तालाब के करीब पांच बच्चे खेल रहे थे। इसमें तीन किसी तरह से डूब गए। इसके बाद दो बच्चों ने भागकर गांव में घटना की जानकारी दी है।
कमलनाथ ने सरकार को ठहराया आरोपी:-
इन घटनाओं को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार पर निशाना साधा है और कहा कि मध्यप्रदेश में गणेश विसर्जन के दौरान भिंड , छिन्दवाड़ा , सतना , गुना ज़िले में हुए हादसे में कई लोगों की मौत की दुखद जानकारी मिली है।
सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम नही होने से यह दुखद हादसे हुए है।
हर वर्ष दावे तो बड़े- बड़े किये जाते है लेकिन सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम , गोताखोरो के अभाव में इस तरह के दुखद हादसे होते है।
पीड़ित परिवारों के प्रति शोक संवेदनाएँ।सरकार पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद करे।