सभी खबरें

शिवराज को सिर्फ चुनाव में ही जनता भगवान दिखती है, और सिर्फ चुनाव में ही उनके सामने घुटने टेकते हैं:- कमलनाथ

शिवराज को सिर्फ चुनाव में ही जनता भगवान दिखती है, और सिर्फ चुनाव में ही उनके सामने घुटने टेकते हैं:-  कमलनाथ

भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव:-मध्यप्रदेश में इन दिनों चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज है. उप चुनाव की तैयारी जोरों शोरों पर है. कांग्रेस और भाजपा ने एक दूसरे को टक्कर देने के लिए पूरी तैयारियां कर ली है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने चुनावी कार्यक्रम के दौरान जनता के बीच घुटने टेक कर उन्हें प्रणाम किया, और कहा कि जनता भगवान है और मध्य प्रदेश मेरा मंदिर और मैं मंदिर का पुजारी

 अब इनकी बयान और घुटने टेकने को लेकर कमलनाथ ने जोरदार हमला किया है उन्होंने कहा कि जिन्होंने अपनी सरकार में निर्दोष, निरीह, अपना हक़ माँग रहे किसानो के सीने पर गोलियाँ चलवायी, किसानो के कपड़े उतराकर उन्हें नंगे बदन जेलो में बंद करवाया, जिनके राज में बहन- बेटियाँ रोज़ दुष्कर्म का शिकार हो रही है, इंसाफ़ के अभाव में अपनी जान दे रही है,

युवा रोज़गार के अभाव में मौत को गले लगा रहा है , वो आज घुटने टेक कह रहे है कि प्रदेश मेरा मंदिर है , उसमें रहने वाली जनता मेरी भगवान है और मै उसका पुजारी ?
यह कैसे पुजारी ?

इन्ही पुजारी जी ने प्रदेश रूपी इसी मंदिर में, भगवान रूपी जनता के साथ 15 वर्षों में इतना अन्याय किया,

उन्हें इतना कुचला कि भगवान रूपी जनता ने इनके निरंतर झूठ , फ़रेब , झूठी घोषणाओं को देखते इन्हें घर भेज दिया लेकिन भगवान रूपी जनता के निर्णय को शिरोधार्य करने की बजाय हटाये गये इन्ही पुजारी जी ने मंदिर में ही साज़िश – षड्यंत्र रच,

सौदेबाज़ी से जनता रूपी भगवान के निर्णय के साथ ही धोखा कर दिया।
जिसे यह मंदिर कहते है वही धोखा , जिस जनता को भगवान कहते है , उसके निर्णय के साथ ही धोखा , ये कैसे संस्कार ?

इन्हें सिर्फ़ चुनाव में ही जनता भगवान दिखती है और सिर्फ़ चुनावों में ही उसके सामने घुटने टेकते है।

https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1315293960252780544?s=19

अब देखना यह बेहद दिलचस्प होगा कि आने वाले उपचुनाव में मध्य प्रदेश की जनता किसे चुनती है खुद को मंदिर का पुजारी कहलाने वाले को या फिर खुद को भगवान राम और हनुमान का पुजारी कहलाने वाले को…..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button