कमलनाथ ने शिव’राज’ पर बोला हमला, कहा- BJP की विदाई जनता ने तय किया है
शहडोल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को दोपहर मध्यप्रदेश पहुंचे। जहां राहुल गांधी शहडोल के ब्यौहारी में कांग्रेस जन आक्रोश आम सभा को संबोधित कर रहे हैं। राहुल गांधी के साथ पीसीसी चीफ कमलनाथ भी जनसभा में शामिल होने पहुंचे। जहां कमलनाथ मीडिया से मुखातिब होते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला। कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी की विदाई जनता ने तय किया है। इनको अब ये बात एहसास होगी।
कमलनाथ ने कहा कि हमारे इलाके में कोदो और कुदकी का खाना खाते हैं. चौपट सरकार, चौपट उद्योग व्यवस्था, चौपट स्वास्थ्य, चौपट व्यवस्था है। ये चुनाव तय करेगा आप कैसा प्रदेश चाहते हैं। मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा अत्याचार आदिवादी पर हुआ है। सबसे ज्यादा बेरोजगारी प्रदेश में हैं। उन्होंने कहा कि मुंह चलाने और प्रदेश चलाने में बहुत अंतर है।
पूर्व सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता आपको बिदा करने तैयार बैठी है। इस प्रदेश की जनता भ्रष्टचार की शिकार है। 50 प्रतिशत वाली सरकार है। शिवराज ने रेत माफिया दिया, भ्रष्टचार दिया, अपराध दिया, घर घर में शराब दी। 15 महीने की सरकार में हमने अपनी नीति और नियति का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि 11 महीने 1 हज़ार गौशाला बनाई। हमने मध्य प्रदेश की पहचान बनाने की कोशिश की। हमने मध्य प्रदेश में निवेश लाने की कोशिश की।